बेस्ट प्लेयर की रेस में हारिस राउफ ने मारी बाजी, जसप्रीत बुमराह को पछाड़कर जीता ICC का ये अवॉर्ड

बेस्ट प्लेयर की रेस में हारिस राउफ ने मारी बाजी, जसप्रीत बुमराह को पछाड़कर जीता ICC का ये अवॉर्ड

7 days ago | 5 Views

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने बुधवार को प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड की घोषणा कर दी। पुरुष वर्ग में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस राउफ ने बाजी मारी है। वह नवंबर महीने के बेस्ट प्लेयर चुने गए। उन्होंने भारत के धाकड़ पेसर जसप्रीत बुमराह और साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर मार्को जानसन को पछाड़कर आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड जीता है। राउफ ने पिछले महीने कुल 18 विकेट चटकाए। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज में कातिलाना गेंदबाजी की थी। पाकिस्तान ने यह सीरीज 2-1 से जीती थी। पाकिस्तान ने सीरीज में पिछड़ने के बाद कमबैक किया।

राउफ ने वनडे सीरीज में 10 विकेट लिए थे। उन्होंने पहले वनडे में तीन शिकार किए और दूसरे में पंजा खोला। उन्होंने आखिरी वनडे में 2 विकेट झटके थे। वन प्लेयर ऑफ द सीरीज बने। वहीं, पाकिस्तानी गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध टी20 सीरीज में पांच विकेट निकाले। नवंबर के आखिर में राउफ ने जिम्बाब्वे दौरे पर तीन वनडे मैचों में तीन विकेट लिए, जिससे मेहमान टीम ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 2-1 से सीरीज पर कब्जा जमाया। राउफ के साथ-साथ बुमराह और जानसन को भी नंवबर महीने के अवॉर्ड के लिए नामांकित किया गया था।

बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में 8 विकेट लेकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। भारत ने पर्थ टेस्ट 295 रनों से अपने नाम किया। उन्होंने रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में टीम की कमान भी संभाली थी। जानसन ने पिछले महीने 17 विकेट हासिल किए। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 14 शिकार किए जबकि भारत के विरुद्ध टी20 सीरीज में तीन विकेट लिए। उन्होंने भारत के सामने एक अर्धशतक भी लगाया। बता दें कि महिला वर्ग में इंग्लैंड की डैनी व्याट-हॉज को आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ पुरुस्कार से नवाजा गया है। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में 71 के शानदार औसत और 163.21 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 142 रन बनाए।

ये भी पढ़ें: क्यों चैंपियंस ट्रॉफी का बायकॉट करने पर पाकिस्तान की रूह कांपेगी? 16 देश करेंगे मुकदमा; दांव पर ICC की गारंटी

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# जसप्रीतबुमराह     # ऑस्ट्रेलिया     # पाकिस्तान    

trending

View More