हारिस राउफ ने ग्लेन मैक्सवेल का तीन बार किया शिकार, पिछले 5 साल में PAK के खिलाफ बल्ले में लगी जंग
11 days ago | 5 Views
ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में सुपर फ्लॉप रहे। उन्होंने तीन मुकाबलों में सिर्फ 16 रन ही बनाए। इस सीरीज के दौरान वह एक ही गेंदबाज के हाथों तीन बार आउट हुए। हारिस राउफ ने उन्हें अपना शिकार बनाया। वहीं सीरीज खत्म होने के हारिस राउफ ने कहा कि लकी हैं, जो वह सुपरस्टार और दिग्गज ग्लेन मैक्सवेल को तीन बार आउट करने में सफल रहे।
ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल तीनों मैच में हारिस राउफ के खिलाफ संघर्ष करते हुए नजर आए। दो मैचों में वह खाता भी नहीं खोल सके। हारिस राउफ ने कहा, ''मैक्सी (मैक्सवेल) एक सुपरस्टार है, एक दिग्गज। मैंने उन्हें आउट करने का प्रयास किया और मैं लकी हूं कि सीरीज में उन्हें तीन बार आउट किया।''
पाकिस्तान के खिलाफ पहले वनडे में मैक्सवेल क्रीज पर आए और गोल्डन डक हुए। दूसरे वनडे में मैक्सवेल ने कुछ देर तक क्रीज पर टिके रहे। हालांकि राउफ ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। मैक्सवेल 27 गेंद में 16 रन बनाकर आउट हुए। तीसरे वनडे में मैक्सवेल 4 गेंद खेलकर आउट हुए।
वनडे फॉर्मेट में पिछले पांच सालों में मैक्सवेल तीन बार जीरो पर आउट हुए हैं और दिलचस्प बात ये है कि तीनों बार वह पाकिस्तान के खिलाफ बिना खाता खोले पवेलियन लौटे।
ये भी पढ़ें: एमएस धोनी के लिए दरवाजे...माही के IPL फ्यूचर पर CSK CEO कह गए बड़ी बात, ये आस लगाकर बैठे
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# हारिसराउफ # ग्लेनमैक्सवेल # ऑस्ट्रेलिया