डरते-डरते बॉल ब्वाय के साथ हार्दिक ने खिंचवाई सेल्फी, जानिए पूरा मामला; देखिए
2 months ago | 5 Views
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाया है। उन्होंने तीनों मैचों में बल्लेबाजी की और 30 से ज्यादा का स्कोर बनाया। हालांकि गेंद से वह ज्यादा कमाल नहीं दिखा सके और सिर्फ एक विकेट हासिल किया। हार्दिक को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले के दौरान हार्दिक पांड्या का बॉल ब्वाय के साथ सेल्फी खिंचवाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
हार्दिक पांड्या ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में 18 गेंद में 47 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने चार चौके और इतने ही छक्के लगाए। हार्दिक के दमदार प्रदर्शन के अलावा उनके द्वारा बॉल ब्वाय के साथ सेल्फी लेने वाली तस्वीर ने सबका ध्यान खींचा। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में हार्दिक बाउंड्री के करीब फील्डिंग कर रहे हैं, इस दौरान दो बॉल ब्वाय ने उनके साथ सेल्फी लेने के लिए कहा। इस दौरान हार्दिक बार सेल्फी लेने के लिए बाउंड्री के काफी करीब आ गए लेकिन कैमरा का एंगल सही नहीं होने की वजह से वह बार-बार नीचे झुककर फ्रेम में आने की कोशिश कर रहे थे।
हालांकि उन्हें इस बात का भी डर लग रहा था कि कही गेंद उनकी तरफ ना आ जाए और इस वजह से सेल्फी छोड़कर वह फील्डिंग पर ध्यान लगाने लगे। हालांकि बाद में उन्होंने फोटो खिंचवाई लेकिन बार-बार पीछे मुड़कर बल्लेबाजों को देख रहे थे।
What a kind hearted guy he is❤️
— Rohan Gangta (@rohan_gangta) October 12, 2024
Hardik Pandya took selfies with ball-boys in the ground🫡 pic.twitter.com/jQqOJ9mumz
संजू सैमसन (111) और सूर्य कुमार यादव (75) की आतिशी बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजों के कातिलाना प्रदर्शन की बदौलत भारत ने तीसरे टी20 मैच को एकतरफा अंदाज में 133 रन से जीत कर बांग्लादेश का सीरीज में सफाया कर दिया। हैदराबाद में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 297 रन बनाए, जिसके जवाब में बांग्लादेश सात विकेट पर 164 रन ही बना सका। इसके साथ ही भारत ने पड़ोसी मुल्क के खिलाफ सीरीज 3-0 से जीत ली है। इससे पहले दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भी भारत ने क्लीन स्वीप किया था।
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !