सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में आया हार्दिक पांड्या का तूफान, मात्र 35 गेंदों पर खेली ये तूफानी पारी

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में आया हार्दिक पांड्या का तूफान, मात्र 35 गेंदों पर खेली ये तूफानी पारी

2 hours ago | 5 Views

एक तरफ भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में धूम मचा रही है, वहीं दूसरी ओर आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले अन्य खिलाड़ी घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में परफॉर्म कर हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में लगे हुए हैं। टूर्नामेंट के पहले ही दिन तिलक वर्मा और श्रेयस अय्यर समेत कुल 6 बल्लेबाजों ने शतक जड़े। वहीं हार्दिक पांड्या जैसे विस्फोटक बल्लेबाज ने 35 गेंदों पर 74 रनों की नाबाद पारी खेल महफिल लूटी। हार्दिक पांड्या सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ौदा की टीम से खेल रहे हैं, इस टीम के कप्तान उन्हीं के भाई क्रुणाल पांड्या है।

हार्दिक पांड्या ने गुजरात के खिलाफ 35 गेंदों पर 6 चौकों और 5 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 74 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 211.43 का रहा।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ौदा का पहला मुकाबला गुजरात से हुआ जिसे बड़ौदा की टीम हार्दिक पांड्या के दम पर 5 विकेट से जीतने में कामयाब रही।

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात की टीम ने सलामी बल्लेबाज आर्या देसाई (78) के अर्धशतक के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 184 रन बोर्ड पर लगाए। इस दौरान कप्तान अक्षर पटेल ने भी 43 रनों की नाबाद पारी खेली।

हार्दिक पांड्या ने गुजरात के खिलाफ पूरे 4 ओवर का स्पेल डाला जिसमें 37 रन खर्च कर आर्या देसाई का महत्वपूर्ण विकेट हासिल किया।

185 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी बड़ौदा की टीम की शुरुआत तो अच्छी नहीं रही, मगर शिवालिक शर्मा (43 गेंदों पर 64) और हार्दिक पांड्या के अर्धशतकों की मदद से टीम 3 गेंदें और 5 विकेट शेष रहते टारगेट को चेज करने में कामयाब रही।

ये भी पढ़ें: 2 दिन में 200 ओवर…पर्थ टेस्ट में रंग लाया यशस्वी जायसवाल का ये अभ्यास; अब हुआ खुलासा

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# हार्दिकपंड्या     # सैयदमुश्ताकअली    

trending

View More