वॉशिंगटन सुंदर के आगे फीका पड़ा हार्दिक पांड्या का 'इम्पैक्ट', दो खिलाड़ियों को पछाड़कर जीता ये अवॉर्ड
1 month ago | 5 Views
युवा ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने बांग्लादेश के खिलाफ समाप्त हुई टी20 सीरीज में शानदार फील्डिंग करने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का 'इम्पैक्ट फील्डर' अवॉर्ड हासिल किया। वॉशिंगटन ने इस पुरस्कार की दौड़ में हार्दिक पांड्या और रियान पराग को पीछे छोड़ा। भारत के फील्डिंग कोच टी दिलीप ने वॉशिंगटन के क्षेत्ररक्षण में उत्कृष्ट सुधार की सराहना की। उन्होंने कहा कि वॉशिंगटन फील्डिंग करते समय एक अलग तरह के खिलाड़ी नजर आए।
'फॉर्मूला वन कार’ से की तुलना
भारत ने संजू सैमसन के बेहतरीन शतक की मदद से बांग्लादेश को शनिवार को हैदराबाद में खेले गए तीसरे मैच में 133 रन से हराकर टी20 सीरीज 3-0 से जीती और इस तरह से टेस्ट और टी20 सीरीज में 5-0 से क्लीनस्वीप किया। दिलीप के दावेदार नंबर एक पांड्या थे। क्षेत्ररक्षण कोच ने मैदान पर उनकी ऊर्जा की तुलना ‘टॉप गियर में फॉर्मूला वन कार’ से की। पराग किसी मुश्किल कैच को भी बेहद आसान बनाने के कारण दूसरे नंबर के दावेदार थे। लेकिन वॉशिंगटन ने सीमा रेखा पर सटीक क्षेत्ररक्षण के दम पर इन दोनों को पीछे छोड़ दिया। उन्होंने सीरीज में तीन कैच लपके और केवल पांच रन प्रति ओवर की शानदार इकॉनमी रेट के साथ गेंदबाजी की।
𝗗𝗿𝗲𝘀𝘀𝗶𝗻𝗴 𝗥𝗼𝗼𝗺 𝗕𝗧𝗦 | 𝗜𝗺𝗽𝗮𝗰𝘁 𝗙𝗶𝗲𝗹𝗱𝗲𝗿 𝗼𝗳 𝘁𝗵𝗲 𝗧𝟮𝟬𝗜 𝗦𝗲𝗿𝗶𝗲𝘀 | #INDvBAN
— BCCI (@BCCI) October 13, 2024
The series where intent matched energy 😎
The Fielding 🏅 goes to.. 🥁
WATCH 🎥🔽 - By @RajalArora | #TeamIndia | @IDFCFIRSTBank
'यह सचमुच हैरानी भरा लगता है'
वॉशिंगटन ने जितेश शर्मा से पदक हासिल करने के बाद कहा, ‘‘यह सचमुच हैरानी भरा लगता है। मैं जब भी मैदान पर होता हूं तो अपना शत प्रतिशत योगदान देने का प्रयास करता हूं। स्थिति कैसी भी हो प्रत्येक खिलाड़ी मैदान पर अपना योगदान दे सकता है। मैं इस पुरस्कार के लिए आभारी हूं। मैं दिलीप सर और सहयोगी स्टाफ के अन्य सदस्यों का आभार व्यक्त करता हूं।’’ भारत अब 16 अक्टूबर को बेंगलुरु में शुरू होने वाली तीन टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा। इसके बाद भारत की सीमित ओवरों की टीम अगले महीने चार मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलने के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी।
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !