हार्दिक पांड्या का फैंस को इमोशनल मैसेज…मुंबई इंडियंस ने IPL 2025 के लिए लॉन्च की नई जर्सी

हार्दिक पांड्या का फैंस को इमोशनल मैसेज…मुंबई इंडियंस ने IPL 2025 के लिए लॉन्च की नई जर्सी

2 months ago | 5 Views

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के लिए अपनी नई जर्सी लॉन्च कर दी है। इसी के साथ कप्तान हार्दिक पांड्या ने टीम के फैंस और पल्टन को एक भावुक मैसेज भी दिया है। पांड्या ने कोर खिलाड़ियों रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा के साथ मिलकर फ्रैंचाइज़ी की गौरवशाली विरासत को बनाए रखने की कसम खाई।

हार्दिक पांड्या ने कहा, "प्रिय पल्टन, 2025 हमारे लिए विरासत को वहां ले जाने का अवसर है जहां होनी चाहिए। नीले और सुनहरे रंग के साथ, हम मुंबई की तरह खेलने के लिए मैदान में उतरेंगे। यह सिर्फ हमारी जर्सी नहीं है। यह आपसे एक वादा है। चला भेटू, वानखेड़े ला (चलो वानखेड़े में मिलते हैं)!"

नई जर्सी में मुंबई इंडियंस की पहचान वाले नीले और सुनहरे रंग को बरकरार रखा है। नीला रंग भरोसे, आत्मविश्वास और टीम की अपार क्षमता का प्रतीक है, जबकि सुनहरा रंग गौरव, उपलब्धि और उत्कृष्टता की निरंतर खोज का प्रतीक है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। इस रंगारंग लीग का आगाज 22 मार्च से होना है। वहीं मुंबई इंडियंस अपना पहला मैच 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेलेगी।

एमआई और सीएसके के बीच हमेशा से ही खास रहा है, मगर आपको यह बता दें पिछले कई सीजन से मुंबई ने अपना ओपनिंग मैच नहीं जीता है।

आईपीएल के पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस का परफॉर्मेंस निराशाजनक रहा था, नए कप्तान हार्दिक पांड्या की अगुवाई में टीम 14 में से सिर्फ चार ही मैच जीतने में सफल रही थी। पॉइंट्स टेबल में टीम सबसे आखिरी में रही थी। उम्मीद है टीम इस सीजन धाकड़ प्रदर्शन कर 6ठी ट्रॉफी जीतेगी।

ये भी पढ़ें: हर्षित राणा ने जसप्रीत बुमराह को किस बात का दिया श्रेय, बॉलिंग कोच को लेकर भी कही ये बात

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# हार्दिकपांड्या     # रोहितशर्मा     # सूर्यकुमारयादव    

trending

View More