हार्दिक पांड्या का बड़ा कारनामा, 4000 रन और 200 विकेट लेने वाले छठे भारतीय बने

हार्दिक पांड्या का बड़ा कारनामा, 4000 रन और 200 विकेट लेने वाले छठे भारतीय बने

28 days ago | 5 Views

हार्दिक पांड्या ने रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। हार्दिक पांड्या इंटरनेशनल क्रिकेट में 4000 रन और 200 विकेट हासिल करने वाले भारत के छठे क्रिकेटर बन गए हैं। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने ये कारनामा किया। हार्दिक के अलावा सचिन तेंदुलकर, कपिल देव, रवि शास्त्री, रवींद्र जडेजा और रवि अश्विन भी ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।

भारत के लिए सचिन तेंदुलकर ने 34357 रन और 201 विकेट लिए हैं। कपिल देव ने 9031 रन और 687 विकेट चटकाए हैं। रवि शास्त्री के नाम 6938 रन और 280 विकेट हैं। रविंद्र जडेजा ने 6664 रन और 604 विकेट लिए हैं। अश्विन के नाम 4394 और 765 विकेट हैं। हार्दिक पांड्या के नाम अब 4149 रन और 200 विकेट हो गए हैं।

स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने सऊद शकील को आउट करके इस खास क्लब में एंट्री मारी। शकील ने 76 गेंद में 62 रन की बेहतरीन पारी खेली। हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ गेंद से अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 31 रन देकर दो विकेट लिए। उन्होंने बाबर आजम को आउट करके पाकिस्तान को पहला झटका दिया। बाबर ने 26 गेंद में 23 रन बनाए। बाबर और इमाम ने पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़े। इसके बाद उन्होंने शकील को आउट किया, जिन्होंने पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान के साथ मिलकर 104 रन की साझेदारी की।

4000 रन और 200 विकेट लेने वाले भारतीय

सचिन तेंदुलकर – 34357 रन और 201 विकेट

कपिल देव – 9031 रन और 687 विकेट

रवि शास्त्री – 6938 रन और 280 विकेट

रविंद्र जडेजा – 6664 रन और 604 विकेट

रवि अश्विन – 4394 रन और 765 विकेट

हार्दिक पांड्या – 4149 रन और 200 विकेट

ये भी पढ़ें: एमएस धोनी भी लाइव देख रहे IND vs PAK मैच, सनी देओल के साथ उठा रहे मैच का लुफ्त

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# हार्दिक पांड्या     # नताशा स्टैनकोविक     # बॉलीवुड    

trending

View More