हार्दिक पांड्या की 'जादू की झप्पी' हुई वायरल, देखने लायक था कप्तान सूर्यकुमार यादव का रिएक्शन - VIDEO
4 months ago | 37 Views
बीसीसीआई ने हाल ही में आक्रामक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को भारतीय टी20 टीम की कमान सौंपी है। उन्होंने कप्तानी की रेस में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को पछाड़ा। हार्दिक टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उपकप्तान थे। अटकलें लगने लगीं की हार्दिक और सूर्या के बीच सबकुछ ठीक नहीं। हालांकि, श्रीलंका दौरे पर रवाना होने से पहले दोनों ने इस तरह की अटकलों पर पूर्ण विराम लगा दिया। हार्दिक ने एयरपोर्ट पर सूर्या को 'जादू की झप्पी' दी, जिसकी झलक बीसीसीआई द्वारा शेयर किए वीडियो में दिखी। दोनों की गले मिलने की फुटेज तेजी से वायरल हो रही।
भारतीय खिलाड़ी सोमवार को मुंबई एयरपोर्ट से श्रीलंका के लिए रवाना हुए। वीडियो में देखा जा सकता है कि सूर्या बैठे हुए हैं और हार्दिक उनके पास चलकर आते हैं। हार्दिक को आता देखकर सूर्या फौरन उठ जाते हैं और दोनों गले मिलते हैं। 33 वर्षीय सूर्या का रिएक्शन देखने लायक था। वह बेहद खुश नजर आए। वहीं, नजदीक खड़े विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत दोनों खिलाड़ियों के गले मिलने पर मुस्कुराते हैं। हार्दिक और सूर्या इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भी टीममेट्स हैं। दोनों मुंबई इंडियंस (एमआई) की ओर से खेलते हैं। 30 वर्षीय हार्दिक एमआई के कप्तान हैं।
हार्दिक की जगह सूर्या क्यों बने कप्तान?
चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कहा, ''सूर्यकुमार को कप्तान क्यों बनाया गया। क्योंकि वह योग्य उम्मीदवार था। पिछले एक साल से अधिक समय से वह ड्रेसिंग रूप में है और उसके बारे में ड्रेसिंग रूम से फीडबैक मिला है उसमें क्रिकेट की अच्छी समझ है और वह अभी भी टी20 क्रिकेट में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से है।'' उन्होंने कहा, ''हमें ऐसा कप्तान चाहिये था तो सारे मैच खेले। हमें लगता है कि वह कप्तान बनने का हकदार है और हम देखेंगे कि वह इस भूमिका में कैसे फिट बैठता है।''
अगरकर ने कहा कि उन्हें ऐसा कप्तान चाहिए था जिसका फिटनेस का रिकॉर्ड अच्छा हो और जिसका चोटों का इतिहास नहीं रहा हो। हार्दिक के बारे में अगरकर ने कहा, ''हार्दिक जैसा कौशल मिलना मुश्किल है और फिटनेस मिलना भी मुश्किल है। हमारे पास थोड़ा और समय है और हम कुछ चीजों पर गौर कर सकते हैं।'' उन्होंने कहा, ''वह हमारे लिये काफी महत्वपूर्ण खिलाड़ी है लेकिन फिटनेस बड़ी चुनौती है। हमें ऐसा खिलाड़ी चाहिये जो अधिकांश समय उपलब्ध हो।'' श्रीलंका दौरा 27 जुलाई से शुरू होगा। भारत को श्रीलंका में तीन टी20 मैचों के अलावा तीन वनडे खेलने हैं।
ये भी पढ़ें: कोलकाता नाइट राइडर्स नहीं, इस ipl टीम के हेड कोच बनेंगे राहुल द्रविड़? जल्द होगा ऐलान
#