हार्दिक पांड्या ने रेड बॉल से प्रैक्टिस कर सबको चौंकाया, क्या 6 साल बाद करने वाले हैं वापसी?
3 months ago | 33 Views
भारतीय टीम के खिलाड़ी करीब एक महीने के लंबे ब्रेक के बाद मैदान पर नजर आएंगे। भारतीय टीम 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज खेलेगी, इसके बाद न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगी। टीम के ज्यादातर सीनियर खिलाड़ी आगामी सीरीज का हिस्सा हैं और चेन्नई में जमकर अभ्यास भी किया है। इस बीच भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की एक सोशल मीडिया ने सबको चौंका दिया है। हार्दिक पांड्या ने प्रैक्टिस सेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसे देखकर लग रहा है कि वह शायद एक बार फिर से टेस्ट में वापसी करने के रास्ते पर हैं।
हार्दिक पांड्या पिछले कुछ साल से चोट की वजह से टीम से बाहर रहे हैं। हालांकि उन्होंने हमेशा वापसी करके टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई है और नियमित स्क्वॉड का हिस्सा भी रहे हैं। लेकिन लगातार चोट के कारण उन्होंने खेल के सबसे लंबे प्रारूप से खुद को अलग कर दिया था और सिर्फ सफेद गेंद के क्रिकेट पर फोकस कर रहे थे लेकिन वहां पर भी चोट ने उनकी मुश्किलें बढ़ाई हैं। गौतम गंभीर के मुख्य कोच बनने के बाद टीम मैनेजमेंट ने हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को टीम का नया टी20 कप्तान बनाया है।
हार्दिक ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर लाल गेंद के साथ तस्वीरें पोस्ट कीं। उन्हें नेट्स में ट्रेनिंग सेशन के दौरान बल्ले और गेंद से अभ्यास करते देखा गया। पांड्या की इस पोस्ट से फैंस यही उम्मीद कर रहे हैं कि शायद वह दोबरा इस ऑलराउंडर को सफेद जर्सी में खेलते हुए देख सकेंगे। हार्दिक ने टेस्ट में एक शतक और चार अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने 11 मैच में एक पांच विकेट हॉल के साथ 17 विकेट लिए हैं।
हार्दिक अगर वापसी करते हैं तो वह करीब 6 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में कमबैक करेंगे। उन्होंने आखिरी बार इंग्लैंड के खिलाफ 2018 में खेला था।
ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान के गेंदबाजों का कहर, साउथ अफ्रीका ने 60 गेंद गंवाए सात विकेट; तीन बल्लेबाजों का नहीं खुला खाताHOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !