ये लम्हा कभी नहीं भूलने वाले हार्दिक पांड्या, दो साल पूरा होने के बाद शेयर की इमोशनल पोस्ट

ये लम्हा कभी नहीं भूलने वाले हार्दिक पांड्या, दो साल पूरा होने के बाद शेयर की इमोशनल पोस्ट

1 hour ago | 5 Views

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में 23 अक्टूबर को इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच में रोमांच की जो हदें पार हुई थीं, वैसी मिसाल कम ही मिलती हैं। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में भारत और पाकिस्तान के खेमे अंत तक भावनाओं के उतार-चढ़ाव से गुजरे। मैच की आखिरी गेंद पर रिजल्ट निकला था, जो भारत के पक्ष में रहा। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और ऑलराउंड हार्दिक पांड्या ने मुश्किल वक्त में मोर्चा संभालने के बाद पांचवें विकेट के लिए 132 रनों की यादगारी साझेदारी की। मेलबर्न के रोमांच को भले ही दो साल हो गए हैं लेकिन हार्दिक उस लम्हे को जिंदगीभर नहीं भूलने वाले।

31 वर्षीय हार्दिक ने इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मेलबर्न मैच के दो साल पूरे होने पर इमोशनल पोस्ट शेयर की है। उन्होंने बुधवार को इंस्टा स्टोरी पर अपनी और विराट की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि यह अनोखा मैच था, जो हमेशा मेरे साथ रहेगा। अपने देश के लिए खेलने से ज्यादा मुझे किसी और चीज से खुशी नहीं मिलती। बता दें कि पाकिस्तान ने एमसीजी में 159/8 का स्कोर खड़ा किया था। हार्दिक ने 37 गेंदों में एक चौके और 2 छक्कों की मदद से 40 रन की पारी खेली थी। वहीं, कोहली ने धमाल मचाते हुए 53 गेंदों में नाबाद 82 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 4 सिक्स शामिल हैं।

भारत को पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी तीन ओवरों में 48 रनों की दरकार थी। पाकिस्तान का पलड़ा भारी नजर आ रहा था लेकिन कोहली के तेवर अलग ही थे। उन्होंने 18वें ओवर में शाहिन अफरीदी के विरुद्ध तीन चौके लगाए। अफरीदी ने 17 रन खर्च किए। कोहली ने 19वें ओवर में हारिस रऊफ को आड़े हाथ लिया, जिसमें 15 रन आए। उन्होंने पांचवीं और छठे जबरदस्त छक्के लगाए, जिनकी काफी चर्चा रही। भारतीय टीम को अंतिम ओवर में 16 रन की जरूरती थी। 20वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए मोहम्मद नवाज ने पहली गेंद पर हार्दिक को आउट कर दिया। दिनेश कार्तिक (1) ने दूसरी गेंद पर सिंगल लिया।

कोहली ने तीसरी गेंद पर डबल निकाला। नवाज ने अगली गेंद नो-बॉल डाली, जिसपर कोहली सिक्स ने ठोका। उन्होंने फिर वाइड गेंद फेंकी। चौथी गेंद पर क्रीज पर कोहली थी और बाई के तीन रन आए। कार्तिक पांचवीं गेंद पर पवेलियन लौट गए। अब भारत को आखिरी गेंद पर दो रन चाहिए थे। नवाज ने फिर वाइड गेंड डाली। भारत को अब एक रन की दरकार थी। आर अश्विन (नाबाद 1) ने सिंगल निकालकर भारत को जीत दिलाई। कोहली प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।

ये भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े भारत के पूर्व क्रिकेटर विजय भारद्वाज, RCB में निभाई थी कोच की भूमिका

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# हार्दिकपंड्या     # वर्ल्डकप    

trending

View More