हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल... IPL 2024 के बीच इरफान पठान ने चुनी 15 सदस्यीय टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड, ये नाम देखकर चौंक जाएंगे आप

हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल... IPL 2024 के बीच इरफान पठान ने चुनी 15 सदस्यीय टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड, ये नाम देखकर चौंक जाएंगे आप

4 months ago | 31 Views

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में जिस तरह से मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने प्रदर्शन किया है, उसको लेकर वह पहले मैच से ही टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान के निशाने पर हैं। सिर्फ इरफान पठान ही नहीं कई क्रिकेट दिग्गज हार्दिक पांड्या के प्रदर्शन से बिल्कुल खुश नहीं हैं। आईपीएल 2024 के तुरंत बाद आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है, जो 2 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेला जाना है। इरफान पठान ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वॉड चुनी है, लेकिन उसमें कुछ ऐसे नाम शामिल हैं, जो थोड़े चौंकाने वाले हैं। हार्दिक पांड्या की जिस तरह से इरफान पठान ने आलोचना की है, ऐसा लग नहीं रहा था कि वह इरफान पठान की इस खास 15 खिलाड़ियों की लिस्ट में जगह बना पाएंगे।

इरफान पठान के हिसाब से कप्तान रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल को ही पारी का आगाज करना चाहिए, जबकि विराट कोहली को तीसरे नंबर पर ही बैटिंग के लिए उतरना चाहिए। इस बात को लेकर काफी ज्यादा चर्चा हो रही है कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के दौरान रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज विराट कोहली को करना चाहिए।

इरफान पठान के 15 खिलाड़ियों की लिस्ट में संजू सैमसन नहीं हैं और ना ही इसमें चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के लिए कोई जगह है। 15 खिलाड़ियों में तो रियान पराग, दिनेश कार्तिक और आर अश्विन भी शामिल नहीं हैं। ईशान किशन और श्रेयस अय्यर भी उनकी इस लिस्ट का हिस्सा नहीं हैं।

इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स पर उन 15 खिलाड़ियों के नाम बताए हैं, जो उनके हिसाब से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए खेलने उतरेंगे-

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, शुभमन गिल।

इसे भी पढ़ेंः ipl 2024 में csk को अब तक नहीं मिला है अपना बेस्ट कॉम्बिनेशन, सीजन की चौथी हार पर हेड कोच का बयान

trending

View More