
चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर हरभजन सिंह की बड़ी भविष्यवाणी, भारत समेत ये 4 टीम खेलेंगी सेमीफाइनल
2 months ago | 5 Views
पाकिस्तान की मेजबानी वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होगा। टूर्नामेंट में आठ टीमें दमखम दिखाएंगी, जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है। भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश ग्रुप ए का हिस्सा हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और अफगानिस्तान ग्रुप बी में हैं। भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बड़ी भविष्यवणी की है। हरभजन ने उन चार टीमों के नाम बताए हैं, जो चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल खेल सकती हैं। भज्जी भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में पहुंचने का दावेदार मानते हैं।
हरभजन ने क्रिकट्रैकर से बातचीत में कहा, ''ऑस्ट्रेलिया और भारत सेमीफाइनल में होंगे। लेकिन आप ऐसी प्रतियोगिताओं में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को खारिज नहीं कर सकते। इसलिए, मेरे हिसाब से ये चार सेमीफाइनलिस्ट होंगे।'' बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 8 साल बाद होने जा रहा है। पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी का डिफेंडिंग चैंपियन है। पाकिस्तान ने 2017 में इंग्लैंड में भारत को फाइनल में हराकर खिताब जीता था। तब टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान के अलावा इंग्लैंड और बांग्लादेश ने सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। भारत आगामी टूर्नामेंट में अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा।
चैंपियंस ट्रॉफी का उद्घाटन मैच 19 फरवरी को कराची में मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होगा। भारत टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को करेगा। भारत अपना पहला मैच बांग्लदेश के विरुद्ध खेलेगा। भारत की 23 फरवरी को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से टक्कर होगी। भारत को तीसरे लीग मैच में न्यूजीलैंड (2 मार्च) से भिड़ना है। अगर भारत सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचा तो उसके मैच दुबई में ही होंगे। अगर भारत क्वालीफाई करने में विफल रहा तो लाहौर नौ मार्च को फाइनल की मेजबानी करेगा। टूर्नामेंट 50 ओवर फॉर्मेट में आयोजित होगा।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल।
ये भी पढ़ें: तिलक वर्मा ने T20I क्रिकेट में बना दिया अद्भुत रिकॉर्ड, विराट कोहली और मोहम्मद रिजवान को छोड़ा पीछे
"Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!"