बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले रोहित शर्मा एंड कंपनी को हरभजन सिंह ने चेताया, कभी-कभी छोटी टीमें…
3 months ago | 29 Views
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के तहत बांग्लादेश दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए अगले महीने भारत दौरे पर आएगी। बांग्लादेश फिलहाल पाकिस्तान दौरे पर है, जहां उसने रावलपिंडी में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 10 विकेट से धो डाला। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने रोहित शर्मा एंड कंपनी को चेताया है। बांग्लादेश ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पाकिस्तान को पहली बार हराया था। हरभजन सिंह ने कहा कि कभी-कभी छोटी टीमें काफी बढ़िया प्रदर्शन कर जाती हैं।
हरभजन सिंह ने एएनआई पर कहा, ‘यह शानदार सीरीज होने वाली है, टीम इंडिया में क्षमता है, लेकिन हम बांग्लादेश को हल्के में नहीं ले सकते हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान में पहला टेस्ट मैच जीता है। कभी-कभी छोटी टीमें अच्छा प्रदर्शन कर जाती हैं।’ भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इसके बाद टीम इंडिया को 16 अक्टूबर से 5 नवंबर के बीच न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।
इन दोनों सीरीज में अगर टीम इंडिया जीत दर्ज करती है, तो ऐसे में उसके लिए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में लगातार तीसरी बार फाइनल में पहुंचने का रास्ता काफी साफ हो सकता है। भारत को इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में इस बार चार की जगह पांच टेस्ट मैच खेले जाने हैं। भारत इससे पहले दो बार आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा है, लेकिन 2021 में उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। 2023 के फाइनल मैच भारत को ऑस्ट्रेलिया ने हराया था। टीम इंडिया ने इस साल मार्च के बाद से कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है। ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज पर हर क्रिकेट फैन की नजरें टिकी होंगी।
ये भी पढ़ें: तबरेज शम्सी ने उड़ाया सूर्यकुमार यादव के कैच का मजाक? लिखा- अगर वर्ल्ड कप में ये तरीका अपनाया होता तो… #