चयनकर्ताओं पर भड़के हरभजन सिंह, 56 की औसत से रन बनाने वाले बल्लेबाज का कटा पत्ता; बोले- पता नहीं उन्होंने क्या गलत...
2 months ago | 5 Views
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने पिछले हफ्ते चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 खिलाड़ियों की भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है, इस टीम में विकेट कीपर के रूप में ऋषभ पंत और केएल राहुल को चुना गया है। संजू सैमसन का एक बार फिर पत्ता कटा है। चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में सैमसन का नाम ना होने पर हरभजन सिंह थोड़े नाखुश नजर आए। उन्होंने बताया कि सैमसन का वनडे में औसत 55-56 का है फिर भी उन्हें मौका नहीं मिला, इसका भज्जी को काफी बुरा लग रहा है। इसके अलावा युजवेंद्र चहल के चयन ना होने से भी वह नाराज हैं।
वर्ल्ड कप 2023 के पहले से ही केएल राहुल वनडे फॉर्मेट में विकेट कीपर के रूप में पहली पसंद बने हुए हैं, वहीं चोट के बाद वापसी कर रहे ऋषभ पंत को बतौर बैकअप विकेटकीपर चुना गया है। पंत ने कार एक्सीडेंट के बाद श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी की, मगर वह उस सीरीज में ज्यादा कुछ नहीं कर पाए। वहीं लगातार अपनी काबिलियत को साबित करने के बावजूद सैमसन वनडे टीम में अपनी जगह नहीं बना पा रहे हैं।
सैमसन ने आखिरी वनडे दिसंबर 2023 में साउथ अफ्रीका दौरे पर खेला था।
दिलचस्प बात यह है कि केरल के विकेटकीपर-बल्लेबाज ने अब तक 16 वनडे मैचों में 56 से ज्यादा की औसत से रन बनाए हैं और भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सैमसन की अनदेखी पर आश्चर्य व्यक्त किया है। स्विच के साथ बातचीत में हरभजन ने कहा कि सैमसन की बैटिंग वनडे फॉर्मेट के लिए “अनुकूल” है।
हरभजन ने कहा, "सच में, मुझे उसके लिए बुरा लगता है। वह रन बनाता है लेकिन उसे बाहर कर दिया जाता है। मुझे पता है कि आप केवल 15 का ही चयन कर सकते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि उसकी बल्लेबाजी फॉर्मेट के अनुकूल है। उसका औसत 55-56 है, लेकिन वह दूसरे विकेटकीपर के रूप में भी नहीं है। जब हम उसे चुनने की बात करते हैं, तो लोग पूछते हैं, किसकी जगह? जगह बनाई जा सकती है।"
इसके अलावा, हरभजन ने युजवेंद्र चहल की अनदेखी के बारे में भी बात की और कहा कि चयनकर्ताओं को एक्सट्रा वेरिएशन के लिए लेग स्पिनर पर विचार करना चाहिए था।
भज्जी ने कहा, "संजू टीम में नहीं है। युजवेंद्र चहल भी टीम में नहीं है। आपने चार स्पिनर चुने हैं, उनमें से दो बाएं हाथ के हैं। आप वेरिएशन के लिए एक लेग स्पिनर को भी शामिल कर सकते थे। चहल एक शानदार गेंदबाज हैं। मुझे नहीं पता कि उन्होंने क्या गलत किया कि वह इस टीम में फिट नहीं बैठते।"
ये भी पढ़ें: IPL के बराबर है ये डोमेस्टिक टूर्नामेंट...वरुण चक्रवर्ती ने खोला अपनी सफलता का राज
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# युजवेंद्र चहल # भुवनेश्वर कुमार