भारतीय गेंदबाजों की इस हरकत पर भड़के हरभजन सिंह, बोले- मेरी समझ से परे है कि…
12 days ago | 5 Views
इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया 5 मैच की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला एडिलेड में पिंक बॉल से खेला जा रहा है। इस मैच में भारत की गेंदबाजी की पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने जमकर आलोचना की। भज्जी का मानना है कि टीम इंडिया ने लाइट्स में सीम मूवमेंट मिलने के बावजूद गेंद का अच्छे तरीके से इस्तेमाल नहीं किया। भज्जी चाहते थे कि भारतीय गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया को ज्यादा से ज्यादा गेंदें खिलाए, मगर ऐसा नहीं हुआ। बता दें, टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया मात्र 180 रनों पर ढेर हो गई, इसके जवाब में पहले दिन का खेल खत्म होने तक मेजबानों ने 1 विकेट के नुकसान पर 86 रन बोर्ड पर लगाए। भारत के पास अभी भी 94 रनों की बढ़त है।
स्टार स्पोर्ट्स पर चर्चा के दौरान जब हरभजन सिंह से पूछा गया कि दूधिया रोशनी में भारत को गेंदबाजी के लिए अनुकूल परिस्थितियां मिली, मगर इसके बावजूद टीम इंडिया के गेंदबाज असर नहीं दिखे।
इसके जवाब में हरभजन सिंह ने कहा, "भारत ने उन्हें गेंद खेलने नहीं दी, यह गलती ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआत में की। उन्होंने भी बल्लेबाजों को गेंद खेलने नहीं दी। भारत ने लगातार विकेट गंवाए क्योंकि उन्हें लगातार गेंद खेलनी थी। वे अतिरिक्त उछाल पर आउट हो गए। मुझे लगता है कि भारत इससे बेहतर गेंदबाजी कर सकता था।"
भज्जी ने आगे कहा, "छठे या सातवें स्टंप पर बहुत सारी गेंदें फेंकी गईं। उन्हें ड्राइविंग-लेंथ गेंदें खेलने का मौका ही नहीं दिया गया। तीन स्लिप रखी गई हैं, लेकिन आपको इसका फायदा तभी मिलता है जब आप फुल लेंथ और स्टंप पर गेंदबाजी करते हैं। यह मेरी समझ से परे है कि जब लाइट्स के नीचे इतनी सीम मूवमेंट थी, तो आपने उन्हें गेंदें खेलने का मौका क्यों नहीं दिया।"
पूर्व स्पिनर ने दूसरे दिन के लिए भारतीय टीम को सुझाव देते हुए कहा कि 8-10 ओवर के बाद उन्हें एक छोर से आर अश्विन का इस्तेमाल करना चाहिए।
उन्होंने कहा, "उन्हें निश्चित रूप से उनकी ओर देखना होगा। उन्हें बदलाव करने में बहुत अधिक समय नहीं लगाना चाहिए। मुझे लगता है कि चार ओवर के छोटे स्पैल दिए जाने चाहिए। हमें कल पता चलेगा कि दिन के दौरान तेज गेंदबाजी कितनी प्रभावी होगी, लेकिन कहीं न कहीं, आपको आठ या 10 ओवर के बाद एक छोर से आर अश्विन की ओर जाना होगा।"
ये भी पढ़ें: जय शाह के ICC जाते ही प्रेसिडेंट की गद्दी संभालेगा ये शख्स, ACC ने कर दिया ऐलान
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# ऑस्ट्रेलिया # समीक्षा पैनल