हरभजन सिंह ने भारतीय फैंस को दे दी टेंशन, जानिए क्यों ऑस्ट्रेलिया को बताया मजबूत

हरभजन सिंह ने भारतीय फैंस को दे दी टेंशन, जानिए क्यों ऑस्ट्रेलिया को बताया मजबूत

1 month ago | 5 Views

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज को शुरू होने में एक सप्ताह से भी कम समय बचा हुआ है। दोनों टीमें जमकर तैयारी में लगी हुई हैं, जबकि पूर्व क्रिकेटर्स आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को लेकर कई भविष्यवाणी कर चुके हैं। भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह का मानना है कि टीम को पर्थ में जीत दर्ज करते हुए मजबूत शुरुआत करनी होगी, जिससे खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ेगा और इस कठिन दौरे में आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। भारत को हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था।

हरभजन ने कहा कि सीरीज हारने से टीम का आत्मविश्वास हिला हुआ है लेकिन वह भारतीय बल्लेबाजों को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में घरेलू परिस्थितयों से अलग चीजें मिलेंगी। पूर्व स्पिनर ने कहा कि भारत के ट्रॉफी को रिटेन करने की उम्मीद 50-50 प्रतिशत है।

हरभजन सिंह ने जतिन सप्रू के यूट्यूब चैनल पर कहा, ''यह 50-50 है। मैं हाल ही में भारत द्वारा खेले गए क्रिकेट पर विचार नहीं कर रहा हूं, क्योंकि परिस्थितियां भिन्न थीं। अच्छे बल्लेबाज को देखकर ऐसा लग रहा था कि उन्हें नहीं पता कि बल्लेबाजी कैसे करनी है। लोग कह रहे थे कि सीनियर खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी खेलनी चाहिए। इससे उद्देश्य हल नहीं होगा। ऑस्ट्रेलिया में अच्छी परिस्थितियां होंगी। पिचें अच्छी होंगी।

उन्होंने आगे कहा, ''मुझे लगता है कि बल्लेबाज अच्छा करेंगे। हमें पुजारा जैसे खिलाड़ी की जरूरत है, जो पिच पर टिका रहे और गेंद को पुराना कर सके। केएल राहुल की काफी आलोचना हुई है। वह अच्छा खिलाड़ी है। ये 50-50 सीरीज होगी। लेकिन मैं यहां पर ऑस्ट्रेलिया को थोड़ा आगे कहूंगा क्योंकि वह अपने घर पर खेल रहे हैं और भारत का आत्मविश्वास थोड़ा हिला हुआ होगा।''

ये भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह तोड़ सकते हैं कपिल देव का रिकॉर्ड, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बना सकते हैं कीर्तिमान

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# हरभजनसिंह     # ऑस्ट्रेलिया    

trending

View More