भारत की हार पर भड़के हरभजन सिंह, पिच को लेकर उठाए सवाल; बोले- ये आपकी अपनी दुश्मन…
3 days ago | 5 Views
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई में भी 25 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ भारत को सीरीज में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब टीम इंडिया का अपने घर तीन या उससे अधिक मैच की सीरीज में सूपड़ा साफ हुआ हो। भारत की इस हार के बाद पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह भड़के हुए नजर आए। उन्होंने इस दौरान पिच को लेकर सवाल उठाए।
हरभजन सिंह ने भारत की हार के बाद एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “टर्निंग पिचें आपकी अपनी दुश्मन बन रही हैं। बधाई हो NZ आपने हमें मात दे दी। कई सालों से यही कह रहा हूं। टीम इंडिया को बेहतर पिचों पर खेलने की जरूरत है। ये टर्निंग पिचें हर बल्लेबाज को बहुत साधारण बना रही हैं।”
रिपोर्ट्स थीं कि रोहित शर्मा और भारतीय टीम मैनेजमेंट ने सीरीज के पहले दो मैच गंवाने के बाद तीसरे और आखिरी टेस्ट में स्पिन ट्रैक की डिमां की थी। पहले दिन तो पिच पर ज्यादा टर्न नहीं देखने को मिल रहा था, मगर दूसरे और तीसरे दिन गेंद ऐसी घूमी कि भारत अपने बिछाए जाल में ही फंस गया। टीम इंडिया से मुंबई टेस्ट में 147 रनों का टारगेट चेज नहीं हुआ।
भारत की इस हार के साथ कप्तान रोहित शर्मा के नाम भी एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है। उन्हें टेस्ट टीम की कप्तानी संभाले अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है मगर वह घर पर सबसे ज्यादा टेस्ट मैच हारने वाले भारत के दूसरे कप्तान बन गए हैं। जी हां, इस लिस्ट में उन्होंने कपिल देव और मोहम्मद अजहरुद्दीन जैसे दिग्गजों को पछाड़ दिया है।
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में खेलेंगे या नहीं? कहा- मुझे नहीं पता जाऊंगा या नहींHOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#