
WPL 2025 के लीग फेज का आधा सफर समाप्त, पॉइंट्स टेबल में इन टीमों का है दबदबा
1 month ago | 5 Views
WPL 2025 Points Table: वुमेंस प्रीमियर लीग यानी डब्ल्यूपीएल के तीसरे सीजने के लीग फेज का आधा सफर समाप्त हो गया है। डब्ल्यूपीएल 2025 में लीग फेज में कुल 20 मैच खेले जाने हैं और इनमें से 10 मुकाबले खेले जा चुके हैं। मंगलवार 25 फरवरी को दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के बीच मुकाबला खेला गया, जो इस सीजन का 10वां मैच था। इसे दिल्ली कैपिटल्स ने आसानी से जीत लिया। इस मुकाबले के बाद डब्ल्यूपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल का हाल क्या है? उसके बारे में आप जान लीजिए।
दिल्ली कैपिटल्स इस समय 5 मैचों से 3 मुकाबले जीतकर शीर्ष पर है, जबकि दूसरे पायदान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु है। आरसीबी ने अब तक खेले 4 मैचों में से सिर्फ 2 ही मुकाबले जीते हैं। दिल्ली के खाते में 6 और आरसीबी के खाते में 4 अंक हैं। तीसरे पायदान पर मुंबई इंडियंस है, जो तीन में से दो मुकाबले जीत चुकी है। हालांकि, नेट रन रेट मुंबई इंडियंस से आरसीबी का बेहतर है। यही कारण है कि आरसीबी दो मैचों में हार झेलने के बावजूद दूसरे नंबर पर विराजमान है। यूपी वॉरियर्स के भी इतने ही अंक 4 मैचों में हैं।
यूपी वॉरियर्स ने अब तक खेले 4 मैचों में से दो मुकाबलों में जीत दर्ज की है, लेकिन टीम का नेट रन रेट आरसीबी और एमआई से भी खराब है। इसी वजह से टीम चौथे स्थान पर है। वहीं, सबसे आखिरी पायदान पर गुजरात जायंट्स है, जिसने अब तक खेले 4 मुकाबलों में से सिर्फ एक ही मुकाबले में जीत दर्ज की है। टीम का नेट रन रेट भी माइनस में चल रहा है। हालांकि, अभी कोई भी टीम क्वॉलिफायर्स की रेस से बाहर नहीं है। ऐसे में टूर्नामेंट का दूसरा हाफ काफी मजेदार होने वाला है। आज यानी बुधवार 26 फरवरी को मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच बेंगलुरु में 11वां लीग मैच इस सीजन का खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें: IPL 2025 के दौरान होती रहे टेस्ट सीरीज की तैयारी, इस प्लान पर काम कर रही है BCCI