सिलेक्टर के पैर नहीं छुए तो भुगता ये खामियाजा...गौतम गंभीर ने बयां की तल्ख हकीकत, खुद से किया एक बड़ा वादा

सिलेक्टर के पैर नहीं छुए तो भुगता ये खामियाजा...गौतम गंभीर ने बयां की तल्ख हकीकत, खुद से किया एक बड़ा वादा

4 months ago | 23 Views

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। उन्हें कुछ पसंद या नापसंद होता है तो उसका जिक्र करने से बिलकुल नहीं झिझकते। गंभीर ने हाल ही में अपने बचपन से जुड़ा एक सुनाया है, जिसमें तल्ख हकीकत बयां की। गंभीर ने बताया कि उन्होंने एक मर्तबा सिलेक्टर के पैर नहीं छुए थे, जिसका खामियाजा भुगतना पड़ा और अंडर-14 टीम से पत्ता कट गया। गंभीर ने तब खुद से एक वादा किया कि वह कभी किसी के पैर नहीं छुएंगे।

गंभीर ने आर अश्विन के यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा, ''जब मैं बड़ा हो रहा था। 12 या 13 साल का था तब मैंने पहली बार अंडर-14 टूर्नामेंट के लिए ट्रायल दिए। मेरा सिलेक्शन नहीं हुआ क्योंकि मैंने सिलेक्टर के पैर नहीं छुए थे। उस वक्त मैंने खुद से वादा किया कि मैं कभी किसी के पैर नहीं छुऊंगा और ना ही कभी किसी को अपने पैर छूने दूंगा।'' 242 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले गंभीर आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के मेंटोर हैं। उन्होंने बताया कि जब करियर उतना अच्छा नहीं चल रहा था तो फेमिली बिजनेस संभालने की सलाह मिलती थी।

पूर्व क्रिकेटर ने कहा, "चाहे अंडर-16, अंडर-19, रणजी ट्रॉफी हो या फिर अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत, जब हर बार मैं असफल होता तो लोग कहते कि आप एक ऐसे परिवार से आते हैं, जहां आपके पास ऑप्शन है। क्रिकेट खेलने की जरूरत नहीं है। आप परिवार का बिजनेस ज्वाइन कर सकते हैं। यह सबसे बड़ी धारणा थी जो मेरे सिर पर लटकी हुई थी और लोगों को यह एहसास नहीं था कि मैं इसे उनसे अधिक चाहता था। दरअसल, मैं उस सोच को हराना चाहता था।'' 

गंभीर ने आगे कहा, ''जब मैं उस धारणा को हराने में सक्षम हो गया तो अन्य किसी सोच से मुझे कभी परेशान नहीं हुई। मेरे लिए मेरे करियर में या मेरे जिंदगी में सबसे कठिन उस धारणा को हराना था क्योंकि लोग सोचते थे कि मैं इसे उतनी शिद्दत से नहीं चाहता।'' गौरतलब है कि केकेआर आईपीएल के 17वें सीजन में टेबल टॉपर रही। केकेआर की पहले क्वॉलिफायर में मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स (आरआर) से भिड़ंत होगी। यह मुकाबला जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया का कोच बनने की रेस में हरभजन सिंह? ताजा बयान से क्या मिल रहा है संकेत

trending

View More