क्या गौतम गंभीर हो गए थे वरुण चक्रवर्ती से गुस्सा? रवि शास्त्री ने बताया क्या हुई होगी बात

क्या गौतम गंभीर हो गए थे वरुण चक्रवर्ती से गुस्सा? रवि शास्त्री ने बताया क्या हुई होगी बात

2 months ago | 5 Views

भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आगाज धमाकेदार अंदाज में किया है। 6 अक्टूबर को भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला टी20 इंटरनेशनल मैच ग्वालियर के न्यू माधवरॉव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम पर खेला गया था। भारत ने पहले तो बांग्लादेश को 20 ओवर से पहले ही 127 रनों पर समेट दिया और फिर 11.5 ओवर में ही तीन विकेट गंवाकर 132 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। इस मैच में वरुण चक्रवर्ती ने चार ओवर में 31 रन देकर तीन विकेट चटकाए। 2021 टी20 वर्ल्ड कप के बाद से वरुण को टीम इंडिया में जगह नहीं मिली थी। वरुण की शुरुआत हालांकि इस मैच में अच्छी नहीं रही थी। उन्होंने अपने पहले ओवर में 15 रन लुटा दिए थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने बढ़िया वापसी करते हुए तौहिद हृदय, जाकिर अली और रिशद हुसैन को आउट किया। मैच के बाद हेड कोच गौतम गंभीर और उनके बीच कुछ सीरियस चर्चा होती नजर आई, इस बीच टीम इंडिया के बॉलिंग कोच मोर्न मोर्कल भी वहां नजर आए।

गंभीर और वरुण के बीच काफी सीरियस बातचीत होती नजर आ रही थी, जिसे रवि शास्त्री ने डिकोड करने की कोशिश की। 33 साल स्पिनर वरुण और गंभीर इससे पहले भी साथ काम कर चुके हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2024 आईपीएल खिताब जीता था, तब गंभीर इस फ्रेंचाइजी टीम के मेंटॉर थे और वरुण भी इसी टीम के लिए खेलते हैं। टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच और मौजूदा कमेंटेटर रवि शास्त्री ने इस बातचीत को देखकर कहा, ‘आप देख सकते हैं कि वरुण चक्रवर्ती और गौतम गंभीर आपस में बात कर रहे हैं। वरुण ने तीन विकेट निकाले, गौतम ने केकेआर में भी वरुण की गेंदबाजी को करीब से देखा होगा। हो सकता है गौतम उनको गेंदबाजी को लेकर बात कर रहे हों कि वह किस गति से गेंदबाजी कर रहे थे।’

शास्त्री ने आगे कहा, ‘या फिर बता रहे होंगे कि किस फील्डिंग के हिसाब से उन्हें गेंदबाजी करनी चाहिए। मोर्न मोर्कल भी वहां मौजूद हैं, जो वरुण के गेम में काफी सुधार ला सकते हैं।’ वरुण के लिए आईपीएल 2024 काफी अच्छा रहा, उन्होंने 14 मैचों में 21 विकेट चटकाए थे। 

ये भी पढ़ें: शान मसूद ने चार साल बाद लगाया शतक, बाबर आजम का रिऐक्शन हुआ वायरल- VIDEO

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More