गस एटकिंसन की इंग्लैंड की वनडे टीम से छुट्टी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये गेंदबाज खेलेगा सीरीज
2 months ago | 19 Views
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड यानी ईसीबी ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली पांच मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया था। इस टीम में एक नाम तेज गेंदबाज गस एटकिंसन का भी था, जिन्होंने टेस्ट मैचों में दमदार प्रदर्शन किया था। हालांकि, अब उनकी वनडे टीम से छुट्टी कर दी गई है। गस एटकिंसन का नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम से हटा दिया गया है, ताकि वह टेस्ट सीरीज के बाद आराम कर सकें। बोर्ड ने जानकारी दी है कि एटकिंसन की जगह ओली स्टोन को वनडे टीम में जगह दी गई है।
गस एटकिंसन 3 महीने में 6 टेस्ट खेल चुके हैं और इन 6 मुकाबलों में उन्होंने काफी गेंदबाजी की है। उनका नाम टी20 टीम में पहले से ही नहीं था, जबकि वनडे टीम से अब उनको आराम दिया गया है। गस एटकिंसन इंग्लैंड के लिए तीनों फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके हैं और अब उनको वर्कलोड मैनेजमेंट की वजह से पांच मैचों की वनडे सीरीज नहीं खिलाई जाएगी। इंग्लैंड को पेसर मार्क वुड के तौर पर पहले ही झटका लग चुका है, जो चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। ऐसे में बोर्ड अपने इस नए तेज गेंदबाज को लेकर रिस्क नहीं लेना चाहता।
30 वर्षीय ओली स्टोन भी इंग्लैंड के लिए तीनों फॉर्मेट में खेल चुके हैं। हालांकि, उनका करियर अभी छोटा ही रहा है। वे 5 टेस्ट, 8 वनडे इंटरनेशनल और 1 टी20 इंटरनेशनल मैच इंग्लैंड के लिए खेले हैं। आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच उन्होंने इंग्लैंड के लिए 6 सितंबर 2024 को खेला था। वे लंदन के केनिंगटन ओवल में श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच का हिस्सा थे। इस मैच में उन्होंने 3 विकेट पहली पारी में निकाले थे। दूसरी पारी में उनको कोई विकेट नहीं मिला था। वनडे सीरीज की बात करें तो इसकी शुरुआत 19 सितंबर से हो रही है।
इंग्लैंड की वनडे टीम अब इस प्रकार है
जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, ओली स्टोन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रीडन कार्स, जोर्डन कोक्स, बेन डकेट, जोश हुल, विल जैक्स, मैथ्यू पॉट्स, आदिल रशीद, फिल साल्ट, जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), रीस टॉप्ली और जॉन टर्नर।
ये भी पढ़ें: जो रूट ने WTC के इतिहास में बनाया ये कीर्तिमान, आर अश्विन और बेन स्टोक्स का रिकॉर्ड किया धराशायी
#