गस एटकिंसन ने शतक लगाकर श्रीलंका की बजाई बैंड, लॉर्ड्स ऑनर्स बोर्ड पर नाम दर्ज हुआ
3 months ago | 28 Views
इंग्लैंड के गस एटकिंसन ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान शतक जड़ दिया है। इसी के साथ उन्होंने लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम पर एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। गस एटकिंसन ने अपना पहला टेस्ट शतक जड़ते ही लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान पर प्रतिष्ठित सम्मान बोर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया है। एटकिंसन लॉर्ड्स में टेस्ट शतक और 10 विकेट लेने वाले छठे खिलाड़ी बन गए हैं। पहले दिन स्टंप्स तक वे 74 रन बनाकर नाबाद थे इसके बाद दूसरे दिन उन्होंने अपने करियर का पहला शतक लगाया।
गस एटकिंसन जब बल्लेबाजी के लिए उतरे तो इंग्लैंड की टीम 216 के स्कोर पर 6 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी। उन्होंने जो रूट के साथ 92 रन की साझेदारी की और फिर मैथ्यू पॉट्स के साथ 85 रन जोड़े। एटकिंसन ने 115 गेंद में 118 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 14 चौके और 4 छक्के लगाए। उन्हें 100वें ओवर में असिथा फर्नांडो ने आउट कर दिया। एटकिंसन अपने डेब्यू से ही गेंद के साथ शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने 19 की औसत से 26 विकेट लिए हैं। उन्होंने एक बार चार विकेट और दो बार पांच विकेट हॉल लिया है।
एटकिंसन लॉर्ड्स में नंबर 8 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाने वाले छठे खिलाड़ी हैं। एटकिंसन लॉर्ड्स में टेस्ट शतक और 10 विकेट लेने वाले छठे खिलाड़ी बन गए। वे गुबी एलन (इंग्लैंड), कीथ मिलर (ऑस्ट्रेलिया), इयान बॉथम (इंग्लैंड), स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड) और क्रिस वोक्स (इंग्लैंड) जैसे खिलाड़ियों में शामिल हो गए। इसकी वजह से एटकिंसन का नाम लॉर्ड्स के प्रतिष्ठित सम्मान बोर्ड पर है। जो रूट और एटकिंसन के शतक की बदौलत इंग्लैंड ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 102 ओवर में सभी विकेट खोकर 427 रन बनाए। इसके जवाब में श्रीलंका की पारी लड़खड़ाई है।