गुजरात टाइटन्स का आखिरी होम गेम कैंसिल, शुभमन गिल दिखे मायूस; लेकिन फैंस को ऐसे कहा अलविदा

गुजरात टाइटन्स का आखिरी होम गेम कैंसिल, शुभमन गिल दिखे मायूस; लेकिन फैंस को ऐसे कहा अलविदा

4 months ago | 28 Views

गुजरात टाइटन्स पिछले दो सीजन फाइनल तक का सफर तय करने में सफल हुई थी। एक सीजन की विजेता भी थी, लेकिन इस सीजन कप्तान बदले तो टीम की किस्मत भी बदल गई। गुजरात टाइटन्स आईपीएल 2024 की अब तक की तीसरी टीम बनी है, जो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। पिछले दो सीजन टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या था, लेकिन इस बार टीम की कप्तानी शुभमन गिल के पास थी। हालांकि, टीम प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाई नहीं कर पाई। टीम का आखिरी होम गेम ही टीम के लिए काल बनकर आया, जो बारिश की भेंट चढ़ा और जीटी की उम्मीदें पानी में मिल गईं। 

कोलकाता नाइट राइडर्स से इस मैच में गुजरात टाइटन्स को भिड़ना था, लेकिन बारिश बंद नहीं हुई। यहां तक कि फैंस आखिरी समय तक स्टेडियम में नजर आए और उनको उम्मीद थी कि बारिश बंद हो जाएगी तो उनको एक छोटा सा ही सही मुकाबला देखने को मिलेगा, लेकिन फैंस को मायूसी हाथ लगी। उधर, टीम के प्लेऑफ में ना पहुंचने से कप्तान शुभमन गिल निराश नजर आए। उन्होंने अपनी टीम के साथ मिलकर जीटी के फैंस का शुक्रियाअदा किया, लेकिन उस दौरान भी वे मायूस नजर आ रहे थे। आप आईपीएल द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देख सकते हैं। 

आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटन्स का एक मुकाबला बाकी है, जो 16 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ है। ये मैच हैदराबाद में खेला जाएगा। जीटी के लिए वह मैच सम्मान बचाने वाला होगा, लेकिन एसआरएच के लिए वह मैच टॉप 4 में अपनी जगह सुरक्षित करने वाला हो सकता है। ऐसे में एसआरएच वर्सेस जीटी मैच दिलचस्प होगा। जीटी के खाते में इस समय 11 अंक हैं। अगर टीम आखिरी मैच जीत जाती है तो 13 अंकों तक पहुंच जाएगी और उस स्थिति में टीम टॉप 4 में तो नहीं, लेकिन टॉप 6 में अपनी जगह बनाने में सफल हो सकती है। 

ये भी पढ़ें: ipl 2024 points table: गुजरात टाइटन्स प्लेऑफ्स की रेस से बाहर, अब इन 6 टीमों के बीच है 3 पायदानों के लिए लड़ाई


trending

View More