आईपीएल में राजस्थान के खिलाफ गुजरात टाइटंस का दबदबा कायम, छठवीं बार रॉयल्स को धूल चटाई

आईपीएल में राजस्थान के खिलाफ गुजरात टाइटंस का दबदबा कायम, छठवीं बार रॉयल्स को धूल चटाई

10 days ago | 5 Views

आईपीएल में गुजरात टाइटंस का राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दबदबा हर मैच के साथ बढ़ता जा रहा है। दोनों टीमों के बीच 2022 में पहला मुकाबला खेला गया था, जिसके बाद से गुजरात और राजस्थान की टीमें सात बार आईपीएल में भिड़ चुकी हैं और 6 बार गुजरात ने बाजी मारी है। बुधवार को आईपीएल 2025 के 23वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 58 रनों से मात दी। राजस्थान रॉयल्स की टीम सिर्फ एक बार (2023) गुजरात को आईपीएल में मात दे सकी है।

गुजरात टाइटंस ने बुधवार को आईपीएल मैच में राजस्थान रॉयल्स को 58 रनों से हराकर लगातार चौथी जीत हासिल की। गुजरात टाइटंस इस जीत से आठ अंक लेकर तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई। साई सुदर्शन की 53 गेंद में आठ चौके और तीन छक्के जड़ित पारी से गुजरात टाइटन्स छह विकेट पर 217 रन बनाने में सफल रही। साई सुदर्शन का यह इस सत्र का सर्वश्रेष्ठ स्कोर और तीसरा अर्धशतक है।

राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों ने किया निराश

गुजरात टाइटन्स के लिए जोस बटलर और एम शाहरुख खान ने 36-36 रन, जबकि राहुल तेवतिया ने नाबाद 24 रन का योगदान दिया। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स को बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना पड़ा। शिमरोन हेटमायर (52 रन) के अर्धशतक के बावजूद टीम 19.2 ओवर में 159 रन पर सिमट गई।

उसके सिर्फ तीन बल्लेबाज दोहरे अंक तक पहुंच सके जिसमें हेटमायर के अलावा कप्तान संजू सैमसन ने 41 रन और रियान पराग ने 26 रन बनाए। गुजरात टाइटंस के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने सैमसन की पारी का अंत किया जो आक्रामक होकर खेल रहे थे। उन्होंने 24 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। राशिद खान ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए अपने चार ओवर में 37 रन देकर दो विकेट हासिल किए। साई किशोर ने 2.2 ओवर में 20 रन देकर दो विकेट जबकि मोहम्मद सिराज, अरशद खान और कुलवंत खेजरोलिया ने एक एक विकेट प्राप्त किया।

राजस्थान रॉयल्स ने यशस्वी जायसवाल (06) और नीतिश राणा (01) के विकेट जल्दी गंवा दिए। पर सैमसन और पराग ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 26 गेंद में 48 रन जोड़कर दबाव बनाने की कोशिश की। लेकिन दोनों बड़ी पारी नहीं खेल सके और विकेट गंवा बैठे। फिर हेटमायर ने चार चौके और तीन छ्क्के जड़ित 32 गेंद की पारी खेली, पर उनके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका।

साई सुदर्शन ने खेली दमदार पारी

इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने कप्तान शुभमन गिल (दो) का विकेट दूसरे ही ओवर में गवां दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये जॉस बटलर ने साई सुदर्शन के साथ दूसरे विकेट के लिये 80 रनों की साझेदारी की। 10वें ओवर में महीश तीक्षणा ने जॉस बटलर (36) को पगबाधा आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। 16वें ओवर में तीक्षणा ने शाहरुख खान (36) को भी अपना शिकार बना लिया। शरफेन रदरफोर्ड (सात) रन बनाकर आउट हुए।

19वें ओवर में तुषार देशपांडे ने पहले साई सुदर्शन को आउट किया। सुदर्शन ने 53 गेंदों में आठ चौके और तीन छक्के लगाते हुए (82) रनों की पारी खेली। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर तुषार ने राशिद खान (12) रन को भी आउटकर गुजरात को दोहरा झटका दिया। गुजराज टाइटंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 217 रन बनाये। राहुल तेवतिया (24) रन बनाकर नाबाद रहे। राजस्थान रॉयल्स की ओर से तुषार देशपांडे और महीश तीक्षणा ने दो-दो विकेट लिये। संदीप शर्मा और जोफ्रा आर्चर ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

ये भी पढ़ें: GT vs RR: साई सुदर्शन की ‘सुपर 30' में एंट्री, क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ा; ऐसा करने वाले इकलौते भारतीय

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# आईपीएल 2025     # बीसीसीआई    

trending

View More