गुजरात टाइटन्स अभी भी कर सकती है IPL 2024 Playoffs के लिए क्वॉलिफाई, जानिए क्या कहते हैं समीकरण

गुजरात टाइटन्स अभी भी कर सकती है IPL 2024 Playoffs के लिए क्वॉलिफाई, जानिए क्या कहते हैं समीकरण

4 months ago | 27 Views

गुजरात टाइटन्स को शनिवार की रात एक तगड़ा झटका उस समय लगा, जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने उनको आईपीएल 2024 के लीग मैच में रौंद दिया। इससे गुजरात की टीम के खुद से प्लेऑफ में पहुंचने के चांस खत्म हो गए हैं। हालांकि, अभी भी टीम प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाई कर सकती है, लेकिन इसके लिए टीम को क्या कुछ करना होगा और किन-किन टीमों के नतीजे जीटी के पक्ष में जाने चाहिए, उन सभी समीकरणों के बारे में यहां जान लीजिए। 

मौजूदा समय आईपीएल 2024 की पॉइट्स टेबल में गुजरात टाइटन्स 9वें नंबर पर है। उनके बाद दसवें नंबर पर मुंबई इंडियंस है। मुंबई इंडियंस को एलिमिनेट समझा जा सकता है, क्योंकि टीम ज्यादा से ज्यादा 12 अंक ही हासिल कर सकती है। वहीं, गुजरात के पास 14 अंक हासिल करने का मौका है। हालांकि, इन दो टीमों और आरसीबी को छोड़ दें तो बाकी सभी टीमों के पास 16 या इससे ज्यादा अंक हासिल करने सुनहरा मौका है। ऐसे में लड़ाई दिलचस्प होगी। 

गुजरात टाइटन्स के लिए क्वॉलिफिकेशन का रास्ता कठिन है। ना सिर्फ उन्हें बाकी बचे तीन मैच जीतने होंगे, बल्कि उनको एक या दो मैच में बड़ी जीत दर्ज करनी होगी। अभी नेट रन रेट जीटी का -1.320 है और इसे सुधारने के लिए बड़ी जीत दर्ज करनी होंगी। ऐसा संभव नहीं लगता कि टीम 14 अंक हासिल करके नेट रन रेट भी बेहतर कर लेगी। ऐसे में उम्मीद करनी होगी कि पांचवें नंबर वाली टीम ज्यादा से ज्यादा 12 अंकों तक पहुंच पाए।  

GT को पहले तो चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद को हराना होगा। इसके बाद गुजरात के 14 पॉइंट हो जाएंगे। अभी राजस्थान के खाते में 16 पॉइंट हैं। अगर जीटी को सीधे क्वॉलिफाई करना है तो राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स को भी क्वॉलिफाई करना होगा और चौथी टीम लखनऊ सुपर जाएंट्स होगी। हालांकि, सेनेरियो ये है कि इन सभी टीमों को अपने बाकी बचे मैच जीतने होंगे।  

गुजरात को सिर्फ तीन टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना है। राजस्थान रॉयल्स सिर्फ केकेआर के खिलाफ हारे और केकेआर लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ हारे। इसके अलावा बाकी मैच इन टीमों को जीतने चाहिए। इसके बाद ही टीम इस खराब नेट रन रेट और 14 पॉइंट्स पर क्वॉलिफाई कर पाएगी। अगर एक भी मैच का नतीजा इधर से उधर हुआ तो फिर समीकरण बदल जाएंगे और शायद जीटी की राह समाप्त हो जाए। 

ये भी पढ़ें: आ रहा हूं, मेरी आरती तो उतारो...मैच के बीच विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा को किया इशारा, वीडियो वायरल

trending

View More