गुजरात टाइटंस पावरप्ले में सबसे कम स्कोर बनाने वाली टीम बनी, आईपीएल 2024 में दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

गुजरात टाइटंस पावरप्ले में सबसे कम स्कोर बनाने वाली टीम बनी, आईपीएल 2024 में दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

5 months ago | 30 Views

गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2024 का 51वां मुकाबला खेला जा रहा है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस का शीर्ष क्रम पावरप्ले में ही धराशाई हो गया है। गुजरात ने 6 ओवर के अंदर ही तीन विकेट गंवा दिए और इसी के साथ आईपीएल 2024 का लोएस्ट पावरप्ले स्कोर भी अपने नाम दर्ज करवा लिया है। 

गुजरात को पहला झटका दूसरे ओर में साहा के रूप में लगा। ऋद्धिमान साहा 7 गेंद में एक रन बनाकर पवेलियन लौटे। सिराज ने उन्हें आउट किया। कप्तान शुभमन गिल एक बार फिर से सस्ते में पवेलियन लौटे। गिल ने 7 गेंद में दो रन बनाए और सिराज ने इन्हें आउट किया। इसके बाद साई सुदर्शन 14 गेंद में 6 रन की धीमी पारी खेलकर आउट हुए। कैमरन ग्रीन ने उन्हें आउट किया। 

सुनील गावस्कर ने विराट कोहली के स्ट्राइक रेट वाले बयान पर पर दी तीखी प्रतिक्रिया, कहा- जो देखते हैं वही बोलते हैं, बाहरी शोर...

गुजरात टाइटंस की टीम पावरप्ले में सिर्फ 3 विकेट खोकर 23 रन ही बना सकी, जोकि जारी सीजन का पावरप्ले में बनाया गया लोएस्ट स्कोर बन गया है। इससे पहले पंजाब किंग्स ने हैदराबाद के खिलाफ तीन विकेट खोकर 27 रन बनाए थे। 

आईपीएल 2024 में सबसे कम पावरप्ले टोटल
23/3 - जीटी बनाम आरसीबी, बेंगलुरु*
27/3 - पीबीकेएस बनाम एसआरएच, मुल्लांपुर
28/4 - एमआई बनाम एलएसजी, लखनऊ
30/4 - जीटी बनाम डीसी, अहमदाबाद
31/2 - आरआर बनाम डीसी, जयपुर

ये भी पढ़ें: ipl नफरत फैलाने का सही टाइम...किस पर भड़के आकाश चोपड़ा, स्क्रीनशॉट शेयर कर खूब सुनाया

trending

View More