ग्राउंड स्टाफ पहुंचा विराट कोहली के पैर छूने, उनका रिऐक्शन जीत लेगा दिल- VIDEO
2 months ago | 5 Views
भारत बनाम बांग्लादेश दो मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। सीरीज का पहला मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया था, जहां भारत ने 280 रनों से जीत दर्ज की थी। कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली का जमकर क्रेज देखने को मिल रहा है। सिर्फ फैन्स में ही नहीं बल्कि ग्राउंड स्टाफ में भी। कानपुर टेस्ट के टॉस में गीली आउटफील्ड के चलते कुछ देरी हुई, भारत ने टॉस जीता और कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बॉलिंग का फैसला लिया। कानपुर में मैच से एक दिन पहले काफी बारिश हुई, जिसके चलते ग्राउंड स्टाफ एक दिन पहले से ही काफी व्यस्त नजर आए। मैच वाले दिन जब भारतीय टीम वॉर्म-अप कर रही थी और कवर्स हटाए जा रहे थे, तभी उनमें से एक ग्राउंड स्टाफ आया और उसने विराट कोहली के पैर छू लिए।
विराट ने तुरंत रुककर ग्राउंड स्टाफ को ऐसा करने से रोका। इसके बाद विराट पिच की ओर बढ़ गए। विराट के लिए इस तरह की दीवानगी कोई नई बात नहीं है। इससे पहले कई बार ऐसा हो चुका है कि फैन्स ने सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान पर जाकर विराट से हाथ मिलाया है या फिर उनके पैर छुए हैं।
इंडिया वर्सेस बांग्लादेश टेस्ट सीरीज की बात करें तो भारत के लिए पहले टेस्ट की दोनों पारियों में विराट कुछ खास रन नहीं बना पाए थे। उनसे कानपुर में फैन्स बड़ी पारी की उम्मीद लगाए बैठे हैं। वहीं टीम इंडिया के प्लेइंग XI की बात करें तो भारतीय टीम ने अपने प्लेइंग XI में कोई बदलाव नहीं किया है। माना जा रहा था कि कानपुर में टीम इंडिया तीन स्पिनरों और दो तेज गेंदबाजों के कॉम्बिनेशन के साथ उतर सकती है, लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिला और भारतीय टीम तीन पेसर्स और दो स्पिनर के कॉम्बिनेशन से ही उतरी है। कानपुर में टेस्ट मैच के दौरान बारिश के बीच-बीच में खलल डालने की आशंका बनी हुई है
ये भी पढ़ें: संन्यास लेते ही ड्वेन ब्रावो की KKR में एंट्री, चेन्नई सुपरकिंग्स का दामन छोड़ बने गंभीर का रिप्लेसमेंट
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !