Green Park Kanpur Weather Updates: बारिश ने मजा किया किरकिरा, ग्रीन पार्क में पहले दिन का खेल खत्म
2 months ago | 5 Views
भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम पर खेला जा रहा है। मैच का पहला दिन खिलाड़ियों और अंपायरों के लिए काफी परेशान करने वाला रहा, इसके अलावा फैन्स भी काफी परेशान हुए। पहले गीली आउटफील्ड के चलते टॉस में देरी हुई, फिर लंच ब्रेक के बाद बारिश के चलते देरी हुई और फिर बारिश के चलते पहले दिन का खेल समय से पहले ही खत्म करना पड़ा। बांग्लादेश ने 35 ओवर में तीन विकेट पर 107 रन बनाए हैं।
2:56 PM: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के एक्स हैंडल से मैच को लेकर आधिकारिक अपडेट आ गया है। बारिश के चलते दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म हो गया है। पहले दिन कुल 35 ओवर की ही गेंदबाजी हो पाई।
2:43 PM: जिस तरह की तस्वीरें कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम की सामने आ रही हैं, ऐसा लग रहा है कि बारिश के चलते मैच का दोबारा शुरू होने का इंतजार काफी लंबा होने वाला है।
2:25 PM: बारिश फिर से शुरू हो गई है। पूरे मैदान को कवर्स से ढक दिया गया है। ऐसा लग रहा है कि मैच शुरू होने में अभी काफी देर लग सकती है।
2:14 PM: मैदान पर कवर्स फिर से आ रहे हैं क्योंकि ऐसा लग रहा है कि किसी भी समय बारिश शुरू हो सकती है। खिलाड़ी मैदान से बाहर जा चुके हैं। बांग्लादेश का स्कोर फिलहाल 35 ओवर में तीन विकेट पर 107 रन है। मोमीउल हक 40 रन बनाकर जबकि मुशफिकुर रहीम 6 रन बनाकर नॉटआउट लौटे हैं।
2:08 PM: बारिश तो नहीं हो रही, लेकिन खराब रौशनी के चलते मैच को रोकना पड़ गया। एकदम से ग्रीन पार्क स्टेडियम में मानो अंधेरा सा छा गया और खिलाड़ियों को मैदान से वापस जाना पड़ रहा है।
13:07 PM: बारिश के चलते लंच ब्रेक के बाद समय पर खेल शुरू नहीं हो पाया। बारिश रुक गई है और कवर्स भी हट रहे हैं। 15 मिनट देरी से खेल शुरू होगा।
12:33 PM: लंच ब्रेक हो गया है। मौसम बारिश वाला बना हुआ है। पहले सेशन का खेल बिना रुकावट के हो गया। लंच ब्रेक तक बांग्लादेश ने दो विकेट पर 74 रन बना लिए हैं। कप्तान नजमुल शंटो 28 रन बनाकर जबकि मोमीउल हक 17 रन बनाकर नॉटआउट लौटे हैं।
9:30 AM: आउटफील्ड की स्थिति बेहतर है और 10 बजे टॉस होगा। जबकि खेल उसके आधे घंटे बाद शुरू होगा। इस तरह से पहले दिन का खेल करीब एक घंटे देरी से शुरू होगा।
9:00 AM: कानपुर में बारिश नहीं हो रही है, लेकिन गीली आउटफील्ड होने के चलते टॉस समय पर नहीं हो रहा है। अंपायर 9:30 पर इन्सपेक्शन करने के बाद टॉस के समय का फैसला लेंगे।
इसे भी पढ़ेंः मर्जर खबर के बीच इस कंपनी के शेयरों पर टूट पड़े निवेशक, 18% उछला भाव
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !