महान क्रिकेट एक्सपर्ट ने की भविष्यवाणी- कुलदीप यादव चटकाएंगे सबसे ज्यादा विकेट और ये 4 टीमें खेलेंगी सेमीफाइनल 

महान क्रिकेट एक्सपर्ट ने की भविष्यवाणी- कुलदीप यादव चटकाएंगे सबसे ज्यादा विकेट और ये 4 टीमें खेलेंगी सेमीफाइनल 

3 months ago | 28 Views

वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और महान क्रिकेट एक्सपर्ट इयान बिशप ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। इयान बिशप ने बताया है कि कौन सी चार टीमें टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में खेलेंगे और कौन सा गेंदबाज सबसे ज्यादा विकेट चटकाए और किस बल्लेबाज के बल्ले से सबसे ज्यादा रन इस मेगा इवेंट में निकलेंगे। इयान बिशप टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे। इससे पहले उन्होंने वर्ल्ड कप को लेकर अपना प्रिडिक्शन किया है। 

इयान बिशप की मानें तो यूसए और वेस्टइंडीज में 1 जून से आयोजित होने वाले टी20 विश्व कप 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज जोस बटलर होंगे। इंग्लैंड की टीम के कप्तान जोस बटलर इन दिनों फॉर्म में चल रहे हैं। इसी कारण से बिशप ने उनको चुना है। वहीं, सबसे ज्यादा विकेट उनके मुताबिक टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुलदीप यादव चटकाने वाले हैं। आईपीएल 2024 में दमदार प्रदर्शन करने वाले कुलदीप यादव पिछले काफी समय से फॉर्म में चल रहे हैं। तब...

पूर्व कैरेबियाई क्रिकेटर इयान बिशप ने आगे चार सेमीफाइनलिस्ट का नाम बताया है। उन्होंने पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका जैसी टीमों को बाहर रखा है, जबकि वेस्टइंडीज, टीम इंडिया, इंग्लैंड क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया को लेकर भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि ये टीमें आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। पिछली बार न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, भारत और इंग्लैंड ने टॉप 4 के लिए क्वॉलिफाई किया था। 

मौजूदा समय में वेस्टइंडीज, भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ही फॉर्म में हैं और इसी आधार पर इयान बिशप ने ईएसपीएनक्रिकइंफो पहर इनको सेमीफाइनल का दावेदार बताया है। जून के महीने में यूएसए और वेस्टइंडीज में टूर्नामेंट खेला जाएगा। यहां स्पिनरों को मदद मिलेगी। ऐसे में उन्होंने कुलदीप यादव को शीर्ष पर रखा है। इस साल टूर्नामेंट का पहला मैच यूएसए और कनाडा के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें पहली बार मेगा इवेंट में खेलने वाली हैं। 

ये भी पढ़ें: शाहरुख खान ने तीन दिन बाद kkr के खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टॉफ को दी चैंपियन बनने की बधाई, गौतम गंभीर के लिए लिखा स्पेशल नोट

trending

View More