T-20 विश्वकप का मिल गया टिकट, IPL में बिखेर रहे चमक? भारतीय क्रिकेट टीम के सितारों का क्या हाल

T-20 विश्वकप का मिल गया टिकट, IPL में बिखेर रहे चमक? भारतीय क्रिकेट टीम के सितारों का क्या हाल

4 months ago | 25 Views

भारत की टी20 विश्व कप टीम का ऐलान हो चुका है। इसमें रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव का चुना जाना तो तय था। लेकिन बाकी खिलाड़ियों ने आईपीएल में अपने प्रदर्शन के दम पर जगह बनाई। भारत के 15 खिलाड़ियों में से नौ ने आस्ट्रेलिया में 2022 में भी टूर्नामेंट खेला था। आइए एक नजर डालते हैं उन 15 खिलाड़ियों की आईपीएल परफॉर्मेंस पर, जिन्हें टी-20 विश्वकप का टिकट मिला है। यह सितारे आईपीएल के मंच पर फ्लॉप रहे हैं या पर फिर बिखेरी है अपनी चमक। इनकी परफॉर्मेंस ग्राफ पर एक नजर...

रोहित शर्मा
रोहित टी20 वर्ल्डकप में भारतीय टीम के कप्तान हैं। आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिये उन्होंने अब तक अच्छी बल्लेबाजी की है। टीम भले ही नहीं चल पा रही लेकिन रोहित का बल्ला चला है। उन्होंने 160.30 की स्ट्राइक रेट से 311 रन बनाये हैं।

हार्दिक पांड्या 
हार्दिक का चयन तो हुआ ही साथ ही उन्हें उपकप्तानी भी दे दी गई है। आईपीएल के इस सत्र में निराशाजनक प्रदर्शन को देखते हुए पांड्या के चयन पर सवाल उठ सकते हैं। मुंबई इंडियंस के कप्तान ने नौ आईपीएल मैचों में 197 रन बनाये हैं। इसके अलावा गेंदबाजी में करीब 12 के इकॉनॉमी रेट से चार ही विकेट लिये हैं।

यशस्वी जायसवाल
यशस्वी की भी सीजन की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज ने शुरुआती मैचों में खराब प्रदर्शन के बाद मुंबई इंडियंस के खिलाफ 59 गेंद में शतक जमाया। इसके बाद माना जा रहा है कि उन्होंने फॉर्म में वापसी कर ली है।

विराट कोहली
कोहली टी-20 विश्वकप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा होंगे या नहीं, इसको लेकर लगातार बहस चल रही थी। कुछ एक्सपर्ट्स इस धुरंधर बल्लेबाज के टी20 प्रारूप में स्ट्राइक रेट को लेकर भी सवाल उठा रहे थे। लेकिन विराट कोहली ने दस मैचों में 500 से अधिक रन बनाकर सभी को चुप करा दिया है।

सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव इंजरी के बाद खेल रहे हैं। दो ऑपरेशन के बाद वह प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट में लौटे। इसके चलते उन्होंने शुरुआत के कुछ मैच मिस भी किए। लेकिन पंजाब किंग्स के खिलाफ 78 रन बनाये और 19 गेंद में 52 रन की पारी भी खेली ।

ऋषभ पंत
दिसंबर 2022 में भयावह कार हादसे के बाद शीर्ष स्तर पर लौटे पंत शानदार फॉर्म में हैं। चाहे विकेट के आगे हो या पीछे उनका प्रदर्शन बेहद शानदार है। उन्होंने दस मैचों में 160.60 की स्ट्राइक रेट से 371 रन बनाये हैं। वह बतौर कप्तान भी अपनी टीम के प्रेरणादायक साबित हो रहे हैं।

संजू सैमसन 
यह साल संजू सैमसन के लिए इम्तिहान सरीखा था। हर साल वह सीजन की शुरुआत अर्धशतक के साथ करते थे। लेकिन बाद में वह लय कायम नहीं रख पाते थे। लेकिन इस साल राजस्थान रॉयल्स के कप्तान ने 161.08 की स्ट्राइक रेट से 385 रन बनाये हैं। इसमें चार अर्धशतक शामिल हैं ।

शिवम दुबे
शिवम ने इस सीजन में अभी तक गेंदबाजी तो नहीं की है। लेकिन अपने बल्ले से उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। अब तक नौ मैचों में दुबे ने 172.41 की स्ट्राइक रेट से 350 रन बनाये हैं। जिस तरह से वह क्लीन हिटिंग कर रहे हैं और खासकर तेज गेंदबाजों के खिलाफ शॉट लगा रहे हैं, वह विश्वकप में काफी अहम हो सकता है।

रविंद्र जडेजा
चेन्नई के इस हरफनमौला ने नौ मैचों में 157 रन बनाये और पांच विकेट लिये हैं। अगर उनके प्रदर्शन को देखा जाए तो वह उस स्तर का नहीं है, जैसी रविंद्र जडेजा से अपेक्षा की जाती है। हालांकि उम्मीद है कि वह विश्वकप में अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे। 

अक्षर पटेल
अक्षर पटेल इस आईपीएल में दिल्ली के लिए काफी उपयोगी भूमिका निभा रहे हैं। स्पिन गेंदबाज और उपयोगी बल्लेबाज अक्षर ने 150 के करीब रन बनाने के अलावा नौ विकेट भी लिये हैं। वह काफी असरदार दिखाई दे रहे हैं। उम्मीद है वर्ल्डकप में भी इसे कायम रखेंगे।

कुलदीप यादव 
नौ मैचों में 12 विकेट लेने वाले कुलदीप पिछले एक साल से शानदार फॉर्म में हैं। वह दिल्ली के लिए लगातार विकेट चटका रहे हैं। ऐसी उम्मीद है कि विश्वकप में पिचों का मिजाज कुलदीप की गेंदबाजी को सूट करेगा। वह टीम इंडिया के मिशन में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

युजवेंद्र चहल
इस लेग स्पिनर ने नौ मैचों में 13 विकेट लिए हैं और आईपीएल के इतिहास में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने। अगर चहल की यही फॉर्म जारी रही तो वह कुलदीप के साथ मिलकर टीम को जीत दिला सकते हैं।

अर्शदीप सिंह
अर्शदीप सिंह विश्वकप में टीम के लिए गेंदबाजी की शुरुआत कर सकते हैं। इस आईपीएल की बात करें तो बायें हाथ के इस तेज गेंदबाज ने नौ मैचों में 12 विकेट लिये हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने चार विकेट चटकाये थे।

जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह आईपीएल में शानदार फॉर्म में हैं। इस सत्र में वह नौ मैचों में 6.63 की इकॉनॉमी रेट से 14 विकेट ले चुके हैं। बुमराह अगर इसी तरह से गेंदबाजी करते रहे तो विश्वकप में वह भारतीय टीम के लिए एक बहुत बड़ा हथियार साबित होंगे।

मोहम्मद सिराज
सिराज इस सत्र में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। एक मैच में आरसीबी ने उन्हें बाहर भी रखा। अब तक नौ मैचों में सिर्फ छह विकेट मिले और बहुत महंगे साबित हुए हैं। अगर भारत को टी-20 विश्वकप में अच्छा करना चाहता है तो सिराज का फॉर्म आना बहुत जरूरी है।

ये भी पढ़ें: lsg vs mi: जन्मदिन पर क्या हो जाता है हिटमैन रोहित शर्मा को, पांच आईपीएल मैचों का ऐसा है रिकॉर्ड

trending

View More