भारतीय टीम में मौका मिला, लेकिन क्या इन खिलाड़ियों के लिए बनेगा घाटे का सौदा? IPL रिटेंशन नियम के बाद बढ़ी टेंशन
1 month ago | 5 Views
बांग्लादेश के खिलाफ 6 अक्टूबर से खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए शनिवार 28 सितंबर को बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान किया। इस टीम में तीन नए चेहरे हैं, जिन्हें संभावित तौर पर मौका मिलने की उम्मीद है। इनमें तेज गेंदबाज मयंक यादव, हर्षित राणा और ऑलराउंडर नितीश रेड्डी हैं। टीम का ऐलान इन के लिए खुशखबरी है, लेकिन ये सीरीज इन खिलाड़ियों के लिए घाटे का सौदा भी साबित हो सकती है, क्योंकि शनिवार 28 सितंबर की रात को ही बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन को लेकर कुछ नियम बनाने हैं।
दरअसल, आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए क्या-क्या नियम खिलाड़ियों और टीमों पर लागू होंगे, इसको लेकर बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज जारी की है और टीमों को ईमेल भी किया है। इस बीच क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें तो आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने ये फैसला किया है को जो खिलाड़ी 30 अक्टूबर या इससे पहले एक भी इंटरनेशनल मैच खेलता है तो उस खिलाड़ी को कैप्ड प्लेयर कहा जाएगा। अगर 30 अक्टूबर या इसके बाद में इंटरनेशनल मैच खेलता है तो उसे आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में अनकैप्ड प्लेयर माना जाएगा। ये नियम मयंक, हर्षित और नितीश पर भारी पड़ सकता है।
अगर बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में किसी भी खिलाड़ी को मौका मिलता है तो फिर उसे कैप्ड प्लेयर की श्रेणी में रखा जाएगा और इस केस में या तो उनकी चांदी हो सकती है या फिर घाटा हो सकता है। उदाहरण के तौर पर अगर मयंक यादव एक मैच खेलते हैं तो वे कैप्ड हो जाएंगे और कैप्ड प्लेयर को रिटेन करने के लिए फ्रेंचाइजी को कम से कम 11 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे। इस तरह एक खिलाड़ी के लिए ये फायदे का सौदा होगा, लेकिन अगर नहीं खेलता है तो फ्रेंचाइजी उसे अनकैप्ड के तौर पर रिटेन करेगी तो 4 करोड़ मिलेंगे, ये भी एक बड़ी डील है, लेकिन अगर कैप्ड होने के बाद कोई टीम अपने खिलाड़ी को रिटेन नहीं करती है और वह खिलाड़ी ऑक्शन में जाता है तो शायद उसे कम रकम ऑक्शन में मिलेगी। हो सकता है ये रकम अनकैप्ड रिटेंशन के चार करोड़ रुपये वाली रकम से भी कम हो। इस तरह ये घाटे का सौदा भी कुछ खिलाड़ियों के लिए साबित हो सकता है।
बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 मैचों के लिए भारत की टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वॉशिंग्टन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और मयंक यादव
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !