हमारे लिए अच्छा रिजल्ट...भारत की हार से क्यों खुश हैं हेजलवुड? गिलक्रिस्ट ने रोहित ब्रिगेड को करार दिया 'घायल शेर'

हमारे लिए अच्छा रिजल्ट...भारत की हार से क्यों खुश हैं हेजलवुड? गिलक्रिस्ट ने रोहित ब्रिगेड को करार दिया 'घायल शेर'

1 month ago | 5 Views

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप झेलना पड़ा। भारत को अब 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) ट्रॉफी खेलनी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया की पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में टक्कर होगी। न्यूजीलैंड के हाथों भारत की करारी हार से ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड खुश हैं। हेजलवुड को लगता है कि भारतीय खिलाड़ी जब बीजीटी में उतरेंगे तो उनका कॉन्फिडेंस हिला हुआ होगा और ऑस्ट्रेलिया को फायदा मिलेगा।

'न्यूजीलैंड सीरीज का रिजल्ट हमारे लिए अच्छा'

हेजलवुड ने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड से कहा कि यह उन्हें (भारतीय प्लेयर्स) झकझोर सकता है। जाहिर है कि उनका 3-0 से हारना 3-0 से जीतने से बेहतर है। कॉन्फिडेंस को थोड़ा झटका लगा होगा। उनकी टीम के बहुत से बल्लेबाज यहां खेल चुके हैं लेकिन कुछ बैटर्स ऐसे भी हैं, जो नहीं खेले। ऐसे में वे चीजों को लेकर थोड़े अनिश्चित होंगे। मुझे नहीं लगता कि आप इसमें बहुत ज्यादा अंदाजा लगा सकते हैं। स्पष्ट रूप से रिजल्ट हमारे लिए एक तरह से अच्छा है। इसका श्रेय कीवी खिलाड़ियों को जाता है। उन्होंने बेहतरीन क्रिकेट खेला।

गिलक्रिस्ट ने रोहित ब्रिगेड को बताया 'घायल शेर'

हेजलवुड भले ही भारत की हार से खुश हों लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने रोहित ब्रिगेड को 'घायल शेर' करार दिया। गिलक्रिस्ट ने ‘फॉक्स स्पोर्ट्स’ से कहा, ''ऐसा होगा (सीरीज गंवाने का असर होगा), भारतीय खिलाड़ियों पर अधिक असर होगा और आंतरिक रूप से भारतीय टीम पर। उन्हें स्वयं से बेहद कड़े सवाल पूछने होंगे।'' उन्होंने कहा, ''लेकिन मैं उम्मीद नहीं करता कि उन्हें आसानी से हराया जा सकता है लेकिन इस हार को देखते हुए और इस तथ्य पर ध्यान देते हुए कि उनका सूपड़ा साफ हुआ- मुझे याद नहीं कि उनके साथ ऐसा कब हुआ, उन्होंने श्रृंखला कब गंवाई, सूपड़ा साफ होना तो भूल ही जाओ। मुझे लगता है कि इससे आंतरिक रूप से कुछ सवाल उठेंगे।''

'भारतीय खिलाड़ियों को लेकर यह देखना दिलचस्प'

गिलक्रिस्ट ने कहा कि भारत के पास इस झटके के बाद फिर से संगठित होने की क्षमता है। उन्होंने कहा, ''भारतीय टीम में कुछ उम्रदराज खिलाड़ी हैं जो खुद पर थोड़ा संदेह करना शुरू कर सकते हैं। भारतीय टीम में कुछ उच्च श्रेणी के क्रिकेटर हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि वे इस चुनौती से कैसे उबरते हैं।'' बता दें कि न्यूजीलैंड के हाथों भारत की 0-3 से शिकस्त उसके टेस्ट इतिहास की सबसे करारी हार में से एक है। भारत ने पहली बार घर पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में हार का मुंह देखा। साथ ही भारत की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल की उम्मीदों को भी झटका लगा।

ये भी पढ़ें: ICC महिला FTP 2025-29 में 400 से ज्यादा मैच; ENG-AUS से भिड़ेगा भारत, जिम्बाब्वे पहली बार खेलेगा ये टूर्नामेंट

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# जोशहेजलवुड     # बॉर्डरगावस्करट्रॉफी     # रोहितशर्मा    

trending

View More