
भूल जाएंगे ग्लेन फिलिप्स, हारिस रऊफ का यह कैच कर देगा हैरान; Video
2 days ago | 5 Views
Haris Rauf Catch: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐसा कैच पकड़ा है, जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। हारिस रऊफ ने शाहीन शाह अफरीदी की गेंद पर फिन एलेन का कैच पकड़ा। फिन एलेन बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड में टी-20 मैच खेल रही है। इस सिरीज का तीसरा मैच आज ऑकलैंड में खेला जा रहा है। पांच मैचों की इस सिरीज में न्यूजीलैंड की टीम 2-0 से आगे चल रही है।
अफरीदी की गेंद पर कैच
न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान की तरफ से गेंदबाजी की शुरुआत शाहीन शाह अफरीदी ने की। ओवर की पांचवीं गेंद को फिन एलेन ने फ्लिक किया। गेंद हवा में तैरते हुए जा रही थी, जब स्क्वॉयर लेग पर खड़े हारिस रऊफ ने लगभग हवा में उड़ते हुए उसे कैच कर लिया। यह देखकर लोगों को न्यूजीलैंड के फील्डर ग्लेन फिलिप्स की याद आ गई। गौरतलब है कि ग्लेन फिलिप्स ने हाल ही में टी20 वर्ल्डकप में शानदार कैच पकड़े थे। उनके कुछ यादगार कैचों में पाकिस्तान के खिलाफ मोहम्मद रिजवान, भारत के खिलाफ विराट कोहली और शुभमन गिल के कैच थे।
क्या हुआ मैच में
तीसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के सामने 205 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया है। न्यूजीलैंड की तरफ से मार्क चैपमैन ने 94 रनों की तेज-तर्रार पारी खेली। इसके अलावा कप्तान माइकल ब्रैसवेल ने भी 18 गेंदों में 31 रन बनाए। पाकिस्तान की तरफ से शाहीन शाह अफरीदी, अबरार अहमद और अब्बास अफरीदी ने 2-2, जबकि हारिस रऊफ ने तीन विकेट चटकाए। बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत भी अच्छी रही। मोहम्मद हारिस और हसन नवाज ने पहले विकेट के लिए 5.5 ओवरों में ही 74 रन जोड़ दिए। हारिस के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान सलमान आगा ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। पाकिस्तान ने 16 ओवरों में 207 रन बनाकर मैच जीत लिया। हसन नवाज ने 45 गेंदों पर 105 रनों की पारी खेली।
ये भी पढ़ें: IPL शुरू होने से पहले गौतम गंभीर ने लिया ब्रेक, पिछले साल KKR को बनाया था चैंपियन; फैमिली के साथ गए फ्रांस
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# टी20 # पाकिस्तान # न्यूजीलैंड