गिब्सन ने फिसलते हुए पकड़ा हैरतअंगेज कैच, तीन बार पलटने के बावजूद नहीं छूटी गेंद; वीडियो देख फटी रह जाएंगी आंखें

गिब्सन ने फिसलते हुए पकड़ा हैरतअंगेज कैच, तीन बार पलटने के बावजूद नहीं छूटी गेंद; वीडियो देख फटी रह जाएंगी आंखें

4 months ago | 26 Views

इंग्लैंड की बॉलिंग ऑलराउंडर डेनियल गिब्सन ने द हंड्रेड विमेंस 2024 के एलिमिनेटर मैच में गजब की फुर्ती दिखाई। उन्होंने मैडी विलियर्स का बेहद हैरतअंगेज कैच लपका, जिसकी काफी तारीफ हो रही है। गिब्सन कैच लेने के बाद ना सिर्फ फिसलीं बल्कि तीन बार पलटीं भी। हालांकि, उन्होंने गेंद नहीं छोड़ी और कैच कंप्लीट किया। एलिमिनेटर में लंदन स्पिरिट और ओवल इनविंसिबल्स की भिड़ंत हुई। गिब्सन लंदन स्पिरिट का हिस्सा हैं। उनकी टीम फाइनल में पहुंच चुकी है।

चार्ली डीन ने 92वीं गेंद पर विलियर्स का शिकार किया। विलियर्स ने डीप मिडविकेट की दिशा में हवा में उठाकर शॉट खेला। इसके बाद, गिब्सन ने तेजी से दौड़ लगाई और गेंद के करीब पहुंचकर शानदार डाइव मारी। लग रहा था कि कैच शायद छूट जाएगा लेकिन वह गेंद के नीचे पहुंच गईं। गेंद हाथों में आने के बाद गिब्सन कुछ देर तक फिसलती रहीं। वह तीन बार पलटीं मगर अपने हाथ जमीन से टच नहीं होने दिए। कमेंटेटर ने भी गिब्सन के कैच लेने के अंदाज की सराहना की।

देखिए वीडियो…

ओवल इनविंसिबल्स ने एलिमिनेटर में 113/9 का स्कोर बनाया। गिब्सन ने विलियर्स के अलावा लौरा हैरिस (16) को कैच लपका। उन्होंने मुकाबले में दो विकेट भी चटकाए। लंदन स्पिरिट ने 114 रन का टारगेट आसानी से 9 गेंद बाकी रहते चेज कर लिया। जॉर्जिया रेडमायने ने 47 गेंदों में 6 चौकों के जरिए नाबाद 53 रन की पारी खेली। कप्तान हीथर नाइट 36 रन बनाकर नाबाद रहीं। उन्होंने तीन चौके और एक सिक्स लगाया। लंदन स्पिरिट का फाइनल में वेल्श फायर से आमना-सामना होगा। खिताबी मुकाबला रविवार को खेला जाना है।

ये भी पढ़ें: भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज जीतने को बेताब हैं पैट कमिंस, बोले- ये एक ऐसी ट्रॉफी है जिसे मैंने पहले कभी…

#     

trending

View More