बतौर कोच पांच महीने में ही गौतम गंभीर की 'पारी' डगमगाई, तीन शर्मनाक रिकॉर्ड हुए दर्ज
1 month ago | 5 Views
रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में लगातार मैचों में खराब प्रदर्शन किया। तीनों मैच में बल्लेबाजों ने निराश किया और बल्लेबाजी के दौरान स्पिनर के खिलाफ संघर्ष करते हुए नजर आए। रोहित के अलावा भारतीय टीम के मुख्य गौतम गंभीर के लिए भी मुश्किलें बढ़ गई हैं। कोच बनने के बाद से सिर्फ टी20 फॉर्मेट में टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा है। वनडे और टेस्ट में टीम ने शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज किए हैं।
गौतम गंभीर को मुख्य कोच का पद संभाले हुए अभी सिर्फ पांच महीने हुए हैं लेकिन इस दौरान उनकी देखरेख में टीम का प्रदर्शन गिरता ही जा रहा है। गंभीर के लिए मुश्किलें और बढ़ने वाली हैं क्योंकि भारत अगली टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया में खेलेगा, जहां उसके लिए परिस्थितियां और खराब होंगी। यहां हम आपको उन तीन अनचाहे रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं जोकि बतौर मुख्य कोच गंभीर के नाम जुड़े हैं।
24 साल बाद घर पर क्लीन स्वीप
गौतम गंभीर की देखरेख में भारतीय टीम घर पर ही क्लीन स्वीप हो गई। न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 3-0 से जीती। टॉम लेथम के नेतृत्व वाली टीम ने 36 साल बाद भारत में पहला टेस्ट भी जीता। इससे पहले 2000 में भारतीय टीम को क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था।
12 साल बाद घर पर सीरीज गंवाई
भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले पिछले 12 साल के अंदर कोई टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई थी। लेकिन कीवी टीम ने ये सिलसिला तोड़ दिया और लगातार दो मैच हारकर ये रिकॉर्ड धराशायी हो गया। विराट कोहली के नेतृत्व में भारत ने घर पर सिर्फ दो मैच गंवाए थे।
दो दशक के बाद श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज गंवाई
भारत को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। मुख्य कोच के रूप में गंभीर की पहली सीरीज थी। श्रीलंका ने भारत को तीन मैचों की वनडे सीरीज में हराया। यह 27 सालों में श्रीलंका के खिलाफ भारत की पहली वनडे सीरीज हार थी। पहला मैच बराबरी पर छूटा, जबकि घरेलू टीम ने अगले 2 मैच जीते।
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# गौतमगंभीर # क्रिकेट