गौतम गंभीर का टीम इंडिया के लिए 'हाई रिस्क' विजन, बोले- हम ऐसी टीम बनना चाहते हैं जो एक दिन में...

गौतम गंभीर का टीम इंडिया के लिए 'हाई रिस्क' विजन, बोले- हम ऐसी टीम बनना चाहते हैं जो एक दिन में...

2 months ago | 5 Views

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने सोमवार को बेंगलुरु में कहा कि वह एक ऐसी टीम बनाना चाहते हैं जो एक दिन में ताबड़तोड़ 400 रन बना दे या जरूरत पड़ने पर दो दिन तक बल्लेबाजी कर सके। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले से पहले उन्होंने कई मुद्दों को लेकर बात की। उन्होंने ये भी कहा कि वह चाहते हैं कि टीम हाई रिस्क क्रिकेट खेले, जिससे कि हाई रिवॉर्ड भी मिले। हेड कोच गंभीर ने स्वीकार किया है कि उनको कोई परेशानी नहीं होगी, अगर इस तरह की क्रिकेट खेलते हुए कभी टीम 100 रनों के भीतर भी ऑलआउट हो जाए।

गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "हमें लोगों को क्यों पकड़कर रखना चाहिए? अगर वे स्वाभाविक खेल खेल सकते हैं, अगर वे एक दिन में 400-500 रन बना सकते हैं, तो क्यों नहीं बनाने चाहिए? हम इसे उसी तरह से खेलेंगे - ज्यादा जोखिम, ज्यादा इनाम, ज्यादा जोखिम, ज्यादा विफलता। ऐसे दिन भी आएंगे जब हम 100 रन पर ढेर हो जाएंगे और फिर हम इसे स्वीकार कर लेंगे, लेकिन हम अपने खिलाड़ियों को मैदान पर जाकर जोखिम भरा क्रिकेट खेलने के लिए प्रोत्साहित करना जारी रखेंगे। हम इसी तरह खेल को आगे बढ़ाना चाहते हैं और हम जिस भी स्थिति में हों, उसमें परिणाम प्राप्त करना चाहते हैं।"

हालांकि, बाद में उन्होंने ये भी कहा कि खिलाड़ियों को ये भी ध्यान रखना होगा कि जरूरत किस चीज की है। उन्होंने कहा, "मैंने चेन्नई में भी कहा था कि हम ऐसी टीम बनना चाहते हैं जो एक दिन में 400 रन बना सके और दो दिन तक बल्लेबाजी करके मैच को ड्रॉ करा सके। इसे ग्रोथ कहते हैं। इसे अनुकूलनशीलता कहते हैं और इसे टेस्ट क्रिकेट कहते हैं। अगर आप एक ही तरह से खेलते हैं, तो यह ग्रोथ नहीं है। हमारे पास ड्रेसिंग रूम में बहुत से ऐसे खिलाड़ी हैं जो दो दिन तक बल्लेबाजी कर सकते हैं। हमारा पहला उद्देश्य मैच जीतना है। अगर हम ऐसी स्थिति में हैं, जहां हमें ड्रॉ के लिए खेलना है, तो यह दूसरा या तीसरा विकल्प है।"

ये भी पढ़ें: ये एटीट्यूड हो खत्म...बॉलर्स की शान में गौतम गंभीर कह गए बहुत बड़ी बात, एक हजार रन पर भारी 99% की गारंटी

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#     

trending

View More