IPL ट्रॉफी जीतने के बाद सामने आया गौतम गंभीर का पहला रिएक्शन, जीत की क्रेडिट किसे?

IPL ट्रॉफी जीतने के बाद सामने आया गौतम गंभीर का पहला रिएक्शन, जीत की क्रेडिट किसे?

3 months ago | 20 Views

Gautam Gambhir on KKR win in IPL:आईपीएल 2024 की ट्रॉफी जीतने के बाद गौतम गंभीर का पहला रिएक्शन सामने आया है। इसमें गौतम गंभीर ने केकेआर की जमकर तारीफ की है। गौतम गंभीर ने कहाकि 15 मार्च को जो मैंने अपनी टीम से बोला था, मुझे पूरा विश्वास है कि बाकी नौ मेंटर्स ने भी अपनी टीम से वही बोला होगा। सब 26 मई को फाइनल खेलना चाहते थे। लेकिन मेरे बोलने से ज्यादा इंपॉर्टेंट है खिलाड़ियों का रिस्पांस। जिस सच्ची नीयत के साथ खिलाड़ियों ने मेहनत की है, उसी ने हमें यह टूर्नामेंट जिताया है। गौरतलब है कि गौतम गंभीर की मेंटॉरशिप में केकेआर ने 10 साल के बाद आईपीएल पर कब्जा जमाया है। इसके लिए गौतम गंभीर की खूब तारीफ हो रही है। लेकिन गौतम गंभीर ने खुद इस जीत का क्रेडिट लेने से मना कर दिया है।

बताया हमारी टीम फैन्स की
गौतम गंभीर ने इस दौरान किस्मत को लेकर भी बात की। उन्होंने मेहनत और किस्मत का कनेक्शन भी जोड़ा। केकेआर के मेन्टॉर ने कहाकि सच्चाई यह है कि अगर आप सच्ची नीयत के साथ पसीना बहाते हैं, तभी जो प्वॉइंट वन किस्मत होती है वह आपका साथ देती है। गंभीर ने कहाकि किस्मत का साथ पाने के लिए बहुत जरूरी है कि पूरी लगन के साथ मेहनत की जाए। इसके साथ ही गौती ने यह भी कहाकि यह जो बात कही जाती है कि यह मेन्टॉर की टीम है, यह कप्तान की टीम है, यह खिलाड़ियों की टीम है। असल में इन सबसे पहले हमारी टीम फैन्स की टीम है।

गंभीर ने निभाई ‘गुरु’ की भूमिका
गौरतलब है कि केकेआर ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद वेंकटेश अय्यर के नाबाद अर्धशतक से रविवार को आईपीएल 2024 के एकतरफा फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हराकर तीसरा खिताब अपनी झोली में डाला। केकेआर ने गौतम गंभीर की कप्तानी में 2012 और 2014 में आईपीएल ट्राफी जीती थी। अब गुरू गंभीर ने कुशल रणनीतिकार के तौर पर केकेआर को तीसरी ट्राफी दिलायी। केकेआर इस तरह चेन्नई सुपर किंग्स (पांच) और मुंबई इंडियंस (पांच) के बाद तीन आईपीएल खिताब जीतने वाली तीसरी टीम बनी। गंभीर के अलावा मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित ने इस खिताब को दिलाने में अहम भूमिका निभायी जो जानते हैं कि रणजी ट्राफियां कैसे जीती जाती हैं। इस सत्र का सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली सनराइजर्स हैदराबाद फाइनल में लड़खड़ा गयी। 

ये भी पढ़ें: ipl 2024 के ये पांच खिलाड़ी हैं फ्यूचर स्टार, इरफान पठान ने की बड़ी भविष्यवाणी; srh से दो और kkr से एक नाम

trending

View More