गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया के दामन पर लग रहे दाग, सालों से कमाई इज्जत हो रही है पानी-पानी
1 day ago | 5 Views
टीम इंडिया 2023 में भले ही आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वर्ल्ड कप फाइनल हारी थी, लेकिन ओवरऑल अच्छा प्रदर्शन भारत का था। यहां तक कि जून 2024 तक सब कुछ सही चल रहा था। भारत रोहित शर्मा की कप्तानी और राहुल द्रविड़ की कोचिंग में टी20 विश्व कप चैंपियन बन चुका था, लेकिन इसके बाद आया गौतम गंभीर का युग। उन्होंने नया सपोर्ट स्टाफ अपने मनमुताबिक बनाया और श्रीलंका के दौरे से हेड कोच के तौर पर शुरुआत की। शुरुआत टी20 सीरीज में जीत के साथ हुई। इसके बाद जो हुआ, वह शर्मनाक और शर्मसार कर देने वाला था। वनडे और टेस्ट क्रिकेट में तो भारत के दामन पर दाग पर दाग लगते जा रहे हैं।
गौतम गंभीर टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट के हेड कोच हैं। टी20 क्रिकेट को अलग रखा जाए तो वनडे और टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के आंकड़े शर्मनाक ही रहे हैं। भारत सिर्फ मैच नहीं हारा, बल्कि सीरीज भी हारा है। यहां तक कि सीरीज भी 10-10 साल के बाद हारा है। जो इज्जत सालों तक भारत के लिए रवि शास्त्री और राहुल द्रविड़ ने कमाई, उसे अब पानी-पानी किया जा रहा है। एक समय टीम इंडिया को घर पर टेस्ट मैच भी हराना आसान नहीं था, लेकिन अब भारत सीरीज में क्लीन स्वीप झेल चुका है। ऑस्ट्रेलिया में हम 10 साल बाद टेस्ट सीरीज हारे हैं। गौतम गंभीर के अब तक के कोचिंग करियर पर एक नजर आप यहां डाल सकते हैं।
गौतम गंभीर का कोचिंग करियर
जीत - श्रीलंका में टी20 सीरीज 3-0 से जीती
हार - 27 साल बाद श्रीलंका से द्विपक्षीय वनडे सीरीज 2-0 से गंवाई
शर्मनाक - 45 साल में पहली बार भारत ने एक भी वनडे 2024 में नहीं जीता
हार - इंडिया ने घर पर न्यूजीलैंड से 36 साल बाद टेस्ट मैच गंवाया
शर्मनाक - बेंगलुरु में 19 साल बाद भारत टेस्ट मैच हारा
शर्मनाक - पहली बार भारत घर पर 50 से कम रन पर ढेर हुआ (बेंगलुरु टेस्ट)
शर्मनाक - 12 साल के बाद घर पर लगातार दो टेस्ट हारे
हार - पहली बार घर पर न्यूजीलैंड से सीरीज हारे
हार - 12 साल बाद घर पर भारत टेस्ट सीरीज हारा
शर्मनाक - 12 साल बाद मुंबई के वानखेड़े में टेस्ट मैच भारत हारा
शर्मनाक - पहली बार भारत घर पर 3 मैचों की सीरीज में व्हाइटवॉश हुआ
जीत - पर्थ में टीम इंडिया को ऐतिहासिक जीत मिली (बुमराह की गेंदबाजी की बदौलत)
हार - 13 साल बाद मेलबर्न टेस्ट भारत हारा
हार - सिडनी टेस्ट मैच भारत हारा
हार - 10 साल बाद लगातार दो सीरीज भारत हारा
हार - 10 साल बाद भारत बीजीटी हारा
शर्मनाक - 12 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में भारत 3 टेस्ट मैच हारा
शर्मनाक - पहली बार भारत WTC Final में नहीं पहुंचा- 45 साल में पहली बार भारत ने एक भी वनडे 2024 में नहीं जीता
हार - इंडिया ने घर पर न्यूजीलैंड से 36 साल बाद टेस्ट मैच गंवाया
शर्मनाक - बेंगलुरु में 19 साल बाद भारत टेस्ट मैच हारा
शर्मनाक - पहली बार भारत घर पर 50 से कम रन पर ढेर हुआ (बेंगलुरु टेस्ट)
शर्मनाक - 12 साल के बाद घर पर लगातार दो टेस्ट हारे
हार - पहली बार घर पर न्यूजीलैंड से सीरीज हारे
हार - 12 साल बाद घर पर भारत टेस्ट सीरीज हारा
शर्मनाक - 12 साल बाद मुंबई के वानखेड़े में टेस्ट मैच भारत हारा
शर्मनाक - पहली बार भारत घर पर 3 मैचों की सीरीज में व्हाइटवॉश हुआ
जीत - पर्थ में टीम इंडिया को ऐतिहासिक जीत मिली (बुमराह की गेंदबाजी की बदौलत)
हार - 13 साल बाद मेलबर्न टेस्ट भारत हारा
हार - सिडनी टेस्ट मैच भारत हारा
हार - 10 साल बाद लगातार दो सीरीज भारत हारा
शर्मनाक- 10 साल बाद भारत बीजीटी हारा
शर्मनाक - 12 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में भारत 3 टेस्ट मैच हारा
शर्मनाक - पहली बार भारत WTC Final में नहीं पहुंचा
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# गौतम गंभीर # टीम इंडिया