विराट कोहली के शतक पर गौतम गंभीर का RAW इमोशन आया सामने, BCCI ने शेयर कर दिया वीडियो
1 month ago | 5 Views
टीम इंडिया के स्टार बैटर विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 30वां शतक लगाया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में विराट कोहली 100 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। विराट कोहली का शतक होते ही कप्तान जसप्रीत बुमराह ने पारी घोषित कर दी और भारत ने ऑस्ट्रेलिया को बैटिंग का न्योता दे दिया। पर्थ टेस्ट मैच का तीसरा दिन पूरी तरह से भारत के नाम रहा। केएल राहुल 77 रन पर आउट हुए, लेकिन यशस्वी जायसवाल ने यादगार 161 रनों की पारी खेली और इसके बाद विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट में शतक का इंतजार आखिरकार खत्म हुआ। विराट ने 143 गेंदों का सामना किया और इस दौरान आठ चौके और दो छक्के लगाए। विराट कोहली ने जब शतक पूरा किया तो उस दौरान का रॉ इमोशन वाला एक वीडियो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शेयर किया है।
भारत की दूसरी पारी का 135वां ओवर चल रहा था, मार्नस लाबुशेन गेंदबाजी कर रहे थे, तीसरी गेंद पर विराट कोहली ने स्वीप शॉट खेला और इसके साथ ही शतक पूरा किया। गेंद बाउंड्री के लिए गई है या नहीं, इसको लेकर कन्फ्यूजन था, लेकिन जैसे ही विराट को पता चला कि यह चौका है और उनका शतक पूरा हो गया है, उन्होंने इसे सेलिब्रेट भी किया। विराट की पत्नी अनुष्का भी स्टेडियम में मौजूद थीं।
विराट जब मैदान से लौटे तो साथी खिलाड़ियों ने तो उन्हें मुबारक कहा ही, लेकिन सबसे खास था हेड कोच गौतम गंभीर का रिऐक्शन। गंभीर डगआउट में नहीं थे बल्कि अंदर बैठकर मैच देख रहे थे। जब विराट चेंजिंग रूम की तरफ जा रहे थे, तब विराट को गंभीर ने रोका और कसकर गले लगाया। विराट की सेंचुरी पर गंभीर का यह रिऐक्शन सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है। टीम इंडिया पर्थ टेस्ट जीतने से अब सात विकेट दूर है। ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में 12 रनों तक तीन विकेट गंवा चुका है।
ये भी पढ़ें: 14 करोड़ रुपये में केएल राहुल को मिली नई IPL टीम, CSK ने भी लगाई बोली; LSG ने किया 'इग्नोर'
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# विराट कोहली # शुभमन गिल # रविचंद्रन अश्विन