गौतम गंभीर को अपने इस बयान पर होगा पछतावा, रवि शास्त्री ने बताया कैसे की जाती है कोच की इज्जत!

गौतम गंभीर को अपने इस बयान पर होगा पछतावा, रवि शास्त्री ने बताया कैसे की जाती है कोच की इज्जत!

5 hours ago | 5 Views

भारतीय क्रिकेट टीम का कोच बनना आसान नहीं है, यह बात दुनिया के बड़े-बड़े दिग्गज मानते हैं। टीम इंडिया की जिस तरह की फैन फॉलोइंग है, उसके चलते एक गलती या एक हार की वजह से कप्तान, कोच और टीम मैनेजमेंट को काफी सुनना पड़ता है। न्यूजीलैंड के खिलाफ 69 साल बाद घर पर सीरीज हारने के बाद हर कोई जहां गौतम गंभीर की आलोचना में लगा हुआ है, वहीं कमेंट्री करते हुए रवि शास्त्री उनके सपोर्ट में नजर आए, क्योंकि वह इस पद की अहमियत को समझते हैं और कोच की इज्जत करना जानते हैं। शास्त्री के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर गौतम गंभीर का एक पुराना वीडियो वायरल हुआ जिसमें गंभीर रवि शास्त्री की बेइज्जती करते नजर आ रहे हैं।

रवि शास्त्री ने 2018 में एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने उस समय की टीम को दुनिया की ‘बेस्ट ट्रैवलिंग टीम’ करार दिया था। शास्त्री के इस बयान पर गौतम गंभीर ने उस समय कहा था, “हंसी से ज्यादा कुछ भी नहीं आता…क्योंकि मुझे यकीन है कि रवि शास्त्री को या तो रिकॉर्ड नहीं पता या पुरानी सीरीज उन्होंने नहीं देखी। कई बार ऐसा लगता है…जब आप खुद कुछ नहीं जीते होते तो आपको ऐसा लगता है कि जिस टीम के आप कोच बने हो वही सबसे अच्छी है। क्योंकि आप खुद को कुछ…शायद वहां पर ऑडी जो जीते थे वर्ल्ड सीरीज में, उसके अलावा मुझे नहीं लगता रवि शास्त्री इंडिया के बाहर कुछ जीते हैं।”

अब रवि शास्त्री ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज हारने के बाद कोच गौतम गंभीर को लेकर जो कहा उसने हर किसी का दिल जीत लिया। शास्त्री ने इस दौरान गंभीर की आलोचना करने की जगह उनका स्पोर्ट किया।

भारत की हार के बाद रवि शास्त्री कमेंट्री में कहते नजर आए “उन्होंने अभी कार्यभार संभाला है, इतनी बड़ी फैन फॉलोइंग वाली टीम का कोच होना आसान नहीं होता। यह उनके कोचिंग करियर के शुरुआती दिन हैं। वह जल्द सीखेंगे।”

बता दें, गौतम गंभीर के कार्यकाल में भारत को 12 साल बाद घर में टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है। न्यूजीलैंड से पहले टीम इंडिया ने 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी सीरीज हारी थी। मगर कीवियों ने अब यह घमंड भी तोड़ दिया है।

ये भी पढ़ें: WTC पॉइंट्स टेबल में भारत की बादशाहत को खतरा! अब एक और हार नहीं होगी बर्दाश्त

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# रविशास्त्री     # गौतमगंभीर     # इंडिया    

trending

View More