गौतम गंभीर ज्यादा समय तक नहीं टिकेगा क्योंकि वो चापलूसी...भारत के वर्ल्ड कप विनिंग खिलाड़ी का दावा
3 months ago | 30 Views
2007 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के हीरो जोगिंदर शर्मा ने हाल ही में टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर को लेकर बड़ा दावा किया है, उनका कहना है कि गंभीर ज्यादा समय तक इस पद पर नहीं टिक पाएंगे। गौतम गंभीर ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद राहुल द्रविड़ की जगह ली है। टीम इंडिया के साथ उनका आगाज शानदार रहा। टी20 सीरीज में भारत ने श्रीलंका का 3-0 से सूपड़ा साफ किया, वहीं रोहित शर्मा के साथ गंभीर अपने पहले असाइनमेंट पर हैं। जोगिंदर शर्मा का मानना है कि गौतम गंभीर चापलूसी करने वाले इंसान नहीं हैं, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उनके कुछ फैसलों से खिलाड़ियों के साथ मन मुटाव हो सकते हैं।
शुभांकर मिश्रा के यूट्यूब चैनल पर जोगिंदर शर्मा ने गौतम गंभीर को लेकर कहा, "गौतम गंभीर टीम को संभालने वाला है लेकिन मेरा ये मानना है कि गौतम गंभीर ज्यादा लंबे समय तक टिक नहीं पाएगा। क्योंकि गौतम गंभीर के अपने ही कुछ फैसले होते हैं। हो सकता है किसी खिलाड़ी से मन मुटाव हो जाए। मैं विराट कोहली की बात नहीं कर रहा हूं। गौतम गंभीर के फैसले काई बार ऐसे हो जाते हैं कि दूसरे को पसंद नहीं आते।"
उन्होंने आगे कहा, "गौतम गंभीर सीधी बात करने वाला है। वो किसी के पास जाने वाला नहीं है। गौतम गंभीर चापलूसी करने वाला बंदा नहीं है। उसको क्रेडिट देने वाले हम लोग हैं। वो अपना काम करता है, सच्चे दिल से करता है, बड़ी इमानदारी से करता है।"
गौतम गंभीर का भारतीय टीम के साथ बतौर हेड कोच कॉन्ट्रैक्ट वर्ल्ड कप 2027 तक का है। इस दौरान टीम इंडिया को 2025 चैंपियंस ट्रॉफी, 2026 टी20 वर्ल्ड कप और 2027 वर्ल्ड कप जैसे तीन आईसीसी इवेंट खेलने हैं। इसके अलावा भारत आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी खेल सकता है।