केएल राहुल के सपोर्ट में गौतम गंभीर ने लगाई आलोचकों की क्लास, कौन ऐसा खिलाड़ी है जो…

केएल राहुल के सपोर्ट में गौतम गंभीर ने लगाई आलोचकों की क्लास, कौन ऐसा खिलाड़ी है जो…

3 days ago | 5 Views

टीम इंडिया के बैटर केएल राहुल काफी समय से आलोचकों के निशाने पर हैं। हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान उनको पहले टेस्ट मैच के बाद प्लेइंग XI से ड्रॉप भी किया गया था। राहुल को लेकर हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा कि रोहित शर्मा के नहीं होने पर वह एक ऑप्शन हो सकते हैं पारी का आगाज करने के लिए। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेन्स में कुछ कड़े सवालों के जवाब दिए। इस दौरान गंभीर ने केएल राहुल की फॉर्म को लेकर भी अपनी बात रखी।

केएल राहुल को लेकर गंभीर ने कहा, ‘केएल राहुल टॉप ऑर्डर में बैटिंग कर सकते हैं, वह नंबर 3 पर बैटिंग कर सकते हैं, वह नंबर 6 पर भी बैटिंग कर सकते हैं, तो आपको यह सब करने के लिए काफी टैलेंट की जरूरत होती है और इसके अलावा वह वनडे इंटरनेशनल में विकेटकीपिंग भी करते हैं। सोचिए जरा कितने देशों के पास केएल राहुल जैसा खिलाड़ी है। रोहित शर्मा अगर उपलब्ध नहीं रहते हैं तो ऐसे में वह पारी का आगाज करने के लिए हमारे पास एक ऑप्शन हैं।’

केएल राहुल ने भारत की ओर से 53 टेस्ट, 77 वनडे और 72 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। केएल राहुल ने टेस्ट क्रिकेट में कुल आठ शतक लगाए हैं, जिसमें से सात शतक उन्होंने भारत से बाहर ही लगाए हैं, जबकि एक शतक उन्होंने होम टेस्ट में लगाया है। केएल राहुल के खाते में 33.88 की औसत से 2981 टेस्ट रन, 49.16 की औसत से 2851 वनडे रन और 37.75 की औसत से 2265 टी20 इंटरनेशनल रन दर्ज हैं।

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की तैयारी के लिए केएल राहुल को ऑस्ट्रेलिया में इंडिया ए टीम में जगह दी गई थी। हालांकि इंडिया ए की ओर से ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट मैच में केएल राहुल ने दोनों पारियों में निराश किया। पहली पारी में केएल राहुल चार रन बनाकर जबकि दूसरी पारी में 10 रन बनाकर आउट हुए।

ये भी पढ़ें: सेक्स चेंज करा इस भारतीय क्रिकेटर का बेटा बना लड़की, अब वीडियो किया डिलीट

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# भारत     # न्यूज़ीलैंड     # रोहित शर्मा     # गौतम गंभीर    

trending

View More