गौतम गंभीर ने किया खुलासा, KKR के इस स्टार प्लेयर ने पूछा था- क्या मैं अपनी गर्लफ्रेंड IPL में ला सकता हूं?

गौतम गंभीर ने किया खुलासा, KKR के इस स्टार प्लेयर ने पूछा था- क्या मैं अपनी गर्लफ्रेंड IPL में ला सकता हूं?

3 months ago | 27 Views

कोलकाता नाइट राइडर्स यानी केकेआर के मेंटॉर गौतम गंभीर ने एक बड़ा खुलासा आईपीएल में अपनी कप्तानी कि दिनों को लेकर किया है। गौतम गंभीर ने उस खिलाड़ी का नाम बताया है, जो उनसे ये मदद मांगने आया था कि क्या वह अपनी गर्लफ्रेंड को आईपीएल में लेकर आ सकता है? गंभीर ने साल 2011-12 के समय के बारे में बताया, जब सुनील नरेन आईपीएल में नए-नए आए थे और बहुत कम बोलते थे। आईपीएल 2024 में मिली जीत में सुनील नरेन केकेआर के हीरो थे। उन्होंने 488 रन बनाए थे और 17 विकेट लिए थे। वे गंभीर की कप्तानी में खेले थे।  

हाल ही में एक इंटरव्यू में गौतम गंभीर ने बताया है कि उनकी और सुनील नरेन की दोस्ती नहीं है, बल्कि दोनों एकदूसरे को भाई मानते हैं। गंभीर ने बताया कि जब केकेआर ने 2012 और 2014 में आईपीएल जीता था तो उस समय भी नरेन ने दमदार प्रदर्शन किया था। गंभीर ने स्पोर्ट्सकीड़ा को दिए इंटरव्यू में बताया, "मैं और नरेन एक जैसे किरदार हैं और हमारे इमोशन्स भी एक जैसे हैं।" गंभीर ने आगे बताया कि कैसे नरेन ने उनसे पूछा कि क्या वे अपनी गर्लफ्रेंड को ला सकते हैं?

केकेआर के पूर्व कप्तान ने बताया, "मुझे अभी भी याद है कि जब नरेन 2012 में पहली बार आईपीएल में आए थे, तो वह जयपुर में थे और हम अभ्यास के लिए जा रहे थे और मैंने उनसे लंच के लिए आने को कहा। वह इतने शर्मीले थे कि लंच के दौरान उन्होंने एक भी शब्द नहीं बोला और आखिरकार उन्होंने जो पहला सवाल पूछा, वह था, 'क्या मैं अपनी गर्लफ्रेंड को आईपीएल में ला सकता हूं?"  

गंभीर ने आगे बताया, "वह पहले सीजन में बहुत शांत था, लेकिन अब, हम किसी भी विषय पर बात कर सकते हैं। वह मेरे लिए भाई जैसा है। मैं उसे दोस्त के रूप में नहीं देखता, मैं उसे टीम के साथी के रूप में नहीं देखता, मैं उसे भाई के रूप में देखता हूं। अगर मुझे उसकी जरूरत है या उसे मेरी जरूरत है, तो मुझे लगता है कि हम सिर्फ एक कॉल की दूरी पर हैं, हमने इस तरह का रिश्ता बनाया है। हम ज्यादा उत्साहित नहीं होते, हम बहुत ज्यादा भावनाएं नहीं दिखाते, हम दिखावटी नहीं होते, हम बस काम करते हैं और वापस आ जाते हैं।"

ये भी पढ़ें: मोहम्मद आमिर के ऐतिहासिक कमबैक लेकर कोच का दावा- पाकिस्तान को जब जरूरत होती है तब...

trending

View More