टीम इंडिया के हेड कोच के लिए गौतम गंभीर हैं सबसे बड़े दावेदार, BCCI ने शुरू कर दी है बात

टीम इंडिया के हेड कोच के लिए गौतम गंभीर हैं सबसे बड़े दावेदार, BCCI ने शुरू कर दी है बात

4 months ago | 27 Views

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने टीम इंडिया के हेड कोच के पद के लिए आवेदन मांगे हैं, जिसके लिए अप्लाई करने की डेडलाइन 27 मई है। हालांकि, इसमें अभी तक सफलता नहीं मिली है और बोर्ड के लिए हेड कोच का चुनाव करना चुनौतीपूर्ण हो गया है, क्योंकि लंबी अवधि के लिए कई दावेदार आवेदन करने से पीछे हट गए हैं। हालांकि, बीसीसीआई ने संभावितों की एक सूची तैयार की है, जिसमें गौतम गंभीर का नाम सबसे ऊपर बताया जा रहा है। 

भले ही आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक आ गई है, लेकिन बोर्ड ने अपने विकल्प खुले रखे हैं। टीओआई की रिपोर्ट की मानें तो गौतम गंभीर (केकेआर के मेंटॉर), स्टीफन फ्लेमिंग (चेन्नई सुपर किंग्स के कोच), जस्टिन लैंगर (लखनऊ सुपर जाएंट्स के कोच) और महेला जयवर्धने (मुंबई इंडियंस के ग्लोबल परफॉर्मेंस चीफ) ने बीसीसीआई की दिलचस्पी जगाई है। रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि बोर्ड की ऑपरेशन टीम सभी संभावित दावेदारों से बात करने की कोशिश कर रही है। 

गुजरात टाइटन्स के कोच आशीष नेहरा भी थोड़े बहुत दिलचस्प दिखे थे, लेकिन तीनों फॉर्मेट में इतने लंबे समय तक टीम के साथ बने रहने में दिलचस्पी नहीं रखते हैं। ज्यादा दावेदार इसलिए भी सामने नहीं आए हैं, क्योंकि आईपीएल में कोचिंग से ही उनको अच्छा खासा पैसा मिल जाता है और सिर्फ दो-ढाई महीने उनको काम करना पड़ता है। वहीं, टीम इंडिया के साथ कोचों को करीब 10 महीने साथ रहना होगा और ये जॉब 2027 के वर्ल्ड कप तक होगी। 

जितने भी दावेदार हैं, वे इस समय आईपीएल की टीमों के साथ बिजी हैं। सिर्फ वीवीएस लक्ष्मण ही ऐसे हैं, जो आईपीएल की टीमों से नहीं जुड़े। वे सिर्फ एनसीए प्रमुख हैं। हालांकि, यह समझा जाता है कि लक्ष्मण ने यह पद संभालने में इच्छा जाहिर नहीं की है, लेकिन बोर्ड ने अभी तक उन्हें बाहर नहीं किया है। दिलचस्प बात यह है कि लक्ष्मण ने 2023 वनडे विश्व कप और उसके बाद नौकरी से इनकार कर दिया था।

सूत्रों ने टीओआई को बताया कि गौतम गंभीर इस समय बीसीसीआई की विश लिस्ट में टॉप पर हैं। बीसीसीआई के सूत्र ने मंगलवार को कहा, "संभावित उम्मीदवारों के साथ कोई औपचारिक संचार नहीं हुआ है। ये सभी कोच अपना समय बर्बाद कर रहे हैं और विकल्पों पर विचार कर रहे हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि गंभीर का स्टॉक बढ़ गया है। संभावना है कि बोर्ड के अधिकारी अहमदाबाद में गंभीर से बात करेंगे, जहां वह आईपीएल प्लेऑफ में केकेआर के साथ हैं।"

ये भी पढ़ें: ipl 2024 से आज एक और टीम हो जाएगी एलिमिनेट, दो रॉयल टीमों के बीच मुकाबला


trending

View More