केएल राहुल को मौका देने पर अड़िग हैं गौतम गंभीर, बोले- सोशल मीडिया पर प्लेइंग इलेवन नहीं बनती

केएल राहुल को मौका देने पर अड़िग हैं गौतम गंभीर, बोले- सोशल मीडिया पर प्लेइंग इलेवन नहीं बनती

29 days ago | 5 Views

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने पुणे में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले स्पष्ट कर दिया है कि टीम मैनेजमेंट डिसाइड करता है कि किसे प्लेइंग इलेवन में होना चाहिए और किसे नहीं। सोशल मीडिया पर प्लेइंग इलेवन नहीं बनती है। गंभीर ने ये भी कहा है कि केएल राहुल ने कानपुर में अच्छी पारी खेली थी और टीम मैनेजमेंट उनका सपोर्ट करता रहेगा। हालांकि, उन्होंने ये नहीं बताया है कि पुणे टेस्ट मैच में शुभमन गिल की वापसी होगी तो क्या सरफराज खान बाहर बैठेंगे या फिर केएल राहुल को ही एक मैच के लिए ड्रॉप किया जाएगा।

गौतम गंभीर ने पुणे में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, "सोशल मीडिया प्लेइंग इलेवन तय नहीं करता। यह महत्वपूर्ण नहीं है कि सोशल मीडिया या एक्सपर्ट क्या सोचते हैं, यह महत्वपूर्ण है कि टीम प्रबंधन क्या सोचता है। कानपुर की मुश्किल पिच पर उन्होंने अच्छी पारी खेली। हां, वह बड़े रन बनाना चाहेंगे और यह टीम प्रबंधन उनका समर्थन करना चाहता है।" साफ है कि गौतम गंभीर चाहते हैं कि केएल राहुल को कुछ और मैचों में भी मौका मिले। अगर वे इन मैचों में रन नहीं बनाते हैं तो फिर आगे उनको ड्रॉप किया जा सकता है।

केएल राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर टेस्ट मैच में 68 रनों की पारी खेली थी। हालांकि, बेंगलुरु में अपने होम ग्राउंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ वे रन नहीं बना सके। ऐसे में सवाल उठ रहे थे कि केएल राहुल को अगले मैच में ड्रॉप किया जाएगा, लेकिन असिस्टेंट कोच रायन डोशेट के बाद कोच गौतम गंभीर ने भी स्पष्ट कर दिया है कि वे केएल राहुल को बैक करने वाले हैं। गंभीर अपने खिलाड़ियों को सैटल होने के लिए थोड़ा समय देते हैं। संजू सैमसन के साथ भी उन्होंने ऐसा ही किया और सैमसन ने 40 गेंदों में शतक जड़कर अपनी वापसी का ऐलान किया।

ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर की प्रेस कॉन्फ्रेंस: ऋषभ पंत हुए फिट, बुमराह का होगा वर्कलोड मैनेज; गिल ने दिया 'सिरदर्द'

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# गौतमगंभीर     # ऋषभपंत    

trending

View More