गौतम गंभीर ने खुद प्लेइंग इलेवन से रोहित शर्मा का पत्ता काटा, झुकने के मूड में नहीं हैं मुख्य कोच

गौतम गंभीर ने खुद प्लेइंग इलेवन से रोहित शर्मा का पत्ता काटा, झुकने के मूड में नहीं हैं मुख्य कोच

2 days ago | 5 Views

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में खेलते हुए नजर नहीं आयेंगे। उन्होंने टीम मैनेजमेंट और मुख्य चयनकर्ता को अपने फैसले के बारे में बता दिया है। मेलबर्न में खेले गये चौथे टेस्ट मैच में मिली हार के बाद रोहित शर्मा के संन्यास की अटकलें काफी तेज हो गई थी हालांकि उन्होंने रिटायरमेंट पर फैसला नहीं किया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के अंतिम मुकाबले से पहले मुख्य कोच गौतम गंभीर ने कई कड़े निर्णय लेने का मन बना लिया है और इसमें रोहित को पांचवें टेस्ट से बाहर करना भी शामिल है।

मीडिया से बातचीत में गंभीर ने ‘ईमानदारी’ और ‘भारतीय ड्रेसिंग रूम में बने रहने के लिए प्रदर्शन ही एकमात्र मानदंड’ के बारे में भी बात की। उनका निशाना उन खिलाड़ियों पर था, जो हाल में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं और टीम में बने हुए थे। रोहित दूसरे बच्चे के जन्म के कारण ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम जुड़े थे। हालांकि वह बड़ा स्कोर नहीं बना सके और उनकी जगह खतरे में पड़ गई। अगर रोहित सिडनी टेस्ट नहीं खेलते हैं तो वह ऐसे पहले भारतीय कप्तान बनने वाले हैं जिन्हें खराब फॉर्म के कारण हटाया जाएगा।

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक एक प्रभावशाली क्रिकेट प्रशासक ने मुख्य कोच गौतम गंभीर से बात की है कि क्या कप्तान रोहित शर्मा को सिडनी मैच खेलकर टेस्ट से संन्यास लेने की अनुमति दी जा सकती है। लेकिन मुख्य कोच की प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि भारत सिडनी में जीत हासिल करे और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनाने की दौड़ में बना रहे।

नियमित कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे। भारतीय टीम ने उनके नेतृत्व में ही पहला टेस्ट मैच जीता था। बुमराह ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है तथा 20 से भी कम औसत से 30 विकेट लिए हैं।

गुरुवार को प्रैक्टिस सेशन के दौरान टॉप आर्डर के अपना सत्र समाप्त करने के बाद रोहित ने नेट्स में प्रवेश किया। यह बिलकुल एमसीजी की तरह था जहां वह सभी शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के अभ्यास समाप्त करने के बाद बल्लेबाजी करने आए थे जबकि उन्हें पारी की शुरुआत करनी थी।

रोहित की ट्रेनिंग खत्म होने के बाद वह बुमराह और अगरकर के साथ नेट्स से चले गए, लेकिन गंभीर वहीं रुके रहे। पता चला है कि ट्रेनिंग के बाद हुई इस बैठक में यह फैसला लिया गया कि रोहित शर्मा को आराम दिया जाएगा, जिसका भारतीय क्रिकेट की भाषा में मतलब ‘सूचना देकर बाहर कर दिया जाना’ है। करीब 45 मिनट से एक घंटे बाद ज्यादातर खिलाड़ी टीम बस की ओर बढ़ते हुए मुख्य गेट से बाहर आ गए। रोहित टीम के साथ नहीं आए और दूसरे गेट से बाहर आकर बस में चढ़ गए।

ये भी पढ़ें: 5वें मैच में जसप्रीत बुमराह करेंगे कप्तानी? सिडनी टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में बदलाव के साथ उतरेगी टीम इंडिया

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# रोहित शर्मा     # गौतम गंभीर    

trending

View More