गौतम गंभीर ने शाहरुख खान से की थी मुलाकात, LSG ओनर थे हैरान; लेकिन 'ब्लैंक चेक' से हो गई डील डन

गौतम गंभीर ने शाहरुख खान से की थी मुलाकात, LSG ओनर थे हैरान; लेकिन 'ब्लैंक चेक' से हो गई डील डन

3 months ago | 30 Views

भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर की चर्चा इस समय चारों ओर हो रही है। एक कारण तो ये है कि उन्होंने आईपीएल 2024 का खिताब बतौर मेंटॉर कोलकाता नाइट राइडर्स को जिताया है। दूसरा कारण ये है कि वे टीम इंडिया के हेड कोच बनने की रेस में सबसे आगे माने जा रहे हैं। गौतम गंभीर आईपीएल 2024 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स का साथ छोड़कर केकेआर में शामिल हो गए थे। उन्होंने ऑक्शन में भी टीम के लिए रणनीति बनाई थी और मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। हालांकि, वे अब चर्चा में इसलिए हैं, क्योंकि केकेआर के को-ओनर और बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान ने उनको अपने मुंबई स्थित घर मन्नत पर बुलाया था और उनसे लंबी बातचीत की थी। 

अब यह रिपोर्ट सामने आई है कि गंभीर का लखनऊ से कोलकाता जाना कोई जल्दबाजी में लिया गया निर्णय नहीं था, बल्कि गंभीर और शाहरुख की मुलाकात 2018 से 2022 के बीच अक्सर होती रहती थी। हालांकि, दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट के अनुसार, शाहरुख द्वारा 'ब्लैंक चेक' ऑफर दिए जाने के बाद गंभीर ने 2023 में लखनऊ की फ्रेंचाइजी छोड़ने का मन बना लिया था। हालांकि, शर्त ये थी कि वे अगले 10 साल केकेआर के साथ रहें। वहीं, इस घटनाक्रम और इस तरह की रिपोर्ट्स को लेकर एलएसजी के ओनर संजीव गोयनका अचंभित थे और उन्होंने गंभीर के एलएसजी छोड़ने की खबरों को खारिज किया था। उनका कहना था कि गंभीर लखनऊ को छोड़कर कहीं जाने वाले नहीं हैं। 

रिपोर्ट में ये भी बताया है कि शाहरुख ने भले ही गंभीर को 10 साल तक टीम संभालने के लिए कहा हो और ब्लैंक चेक दिया है, लेकिन इस चेक का क्या हुआ, ये जानकारी सामने नहीं आई है। कोलकाता की टीम काफी संघर्ष करती हुई आ रही थी, लेकिन गंभीर ने एक आग सभी के अंदर डाली और कुछ अपनी रणनीति बनाई, जो काम आई। फाइनल में केकेआर ने एसआरएच को हराया, जो दूसरी बेस्ट टीम इस टूर्नामेंट में थी, क्योंकि केकेआर के बाद सबसे ज्यादा पॉइंट्स एसआरएच के खाते में थे। एसआरएच को एकतरफा फाइनल में केकेआर ने 8 विकेट से हराया था। 

ये भी पढ़ें: ipl के इतिहास का सबसे बदनसीब खिलाड़ी, 3 टीमों के लिए खेल चुका है फाइनल; लेकिन नहीं जीता खिताब

trending

View More