गौतम गंभीर ने मुझे मां-बहन की गालियां दीं...उस दिन हाथापाई हो जाती, मनोज तिवारी का दावा

गौतम गंभीर ने मुझे मां-बहन की गालियां दीं...उस दिन हाथापाई हो जाती, मनोज तिवारी का दावा

2 months ago | 5 Views

मनोज तिवारी वर्सेस गौतम गंभीर...ये लड़ाई पुरानी है, लेकिन अब नया रूप ले चुकी है। मनोज तिवारी इस समय क्रिकेट सेटअप से दूर हैं, लेकिन गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच हैं। मनोज तिवारी ने अब वह किस्सा बताया है, जहां से दोनों के बीच अनबन शुरू हुई, जो एक समय पर गाली-गलौज में बदली और हाथापाई तक पहुंचने वाली थी। मनोज तिवारी वही हैं, जिन्होंने हाल ही में गौतम गंभीर को ढोंगी करार दिया था।

मनोज तिवारी ने लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में बताया कि साल 2013 के आईपीएल के दौरान उनकी अनबन गौतम गंभीर से हुई थी। उस समय वे कोलकाता नाइट राइडर्स यानी केकेआर की टीम के कप्तान थे। मनोज तिवारी ने बताया कि 2025 में रणजी मैच में उनके और गंभीर के बीच झगड़ा हुआ था, जिसकी शुरुआत 2013 के आईपीएल में हुई थी।

पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने बताया, "वो पहले से ही भड़के हुए थे, क्योंकि इससे पहले KKR में मेरी उनसे लड़ाई हो चुकी थी। ऐसा इसलिए था, क्योंकि KKR में मेरा बैटिंग ऑर्डर लगातार नीचे जा रहा था और उस समय भारतीय टीम में मेरी जगह पक्की नहीं हुई थी। जो भी विदेशी टीम आती थी, उसके खिलाफ फ्रेंडली मैचों में मुझे मौका मिला था। ऐसे ही एक मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैं हाइएस्ट स्कोरर था। मैंने 129 रन बनाए थे और उन्होंने 105 रन बनाए थे। उस मैच में भी वो भड़क गए। पारी खत्म हुई तो उसके बाद फील्डिंग के लिए जाना था। मैं सन्सक्रीम लगा रहा था तो अचानक से वो भड़क गए। क्या कर रहा है तू? चल जल्दी नीचे चल।"

तिवारी ने आगे बताया, "इस अनबन के बाद से मैं अपसेट था। ईडन गार्डेन्स में एक मैच के दौरान इनिंग खत्म होने के बाद जैसे ही मैं वॉशरूम गया। वो पीछे से आ गए और बोलने लगे तेरा ये एटीट्यूड नहीं चलेगा। तुझे ऐसा कर दूंगा कि तुझे कभी खिलाउंगा नहीं। वो सीनियर थे। मैं उनकी रेस्पेक्ट करता था, लेकिन इस बार मैं भड़क गया और मैंने कहा कि गौती भाई ये नहीं चलेगा। फिर वसीम अकरम (केकेआर के सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा थे) आ गए बीच में…तो उस दिन रुक गया, नहीं तो हाथापाई हो जाती।"

उस साल केकेआर ने उनको टीम से रिलीज कर दिया, लेकिन 2015 में फिर से गंभीर और तिवारी का आमना-सामना हुआ। इस बार दिल्ली का फिरोजशाह कोटला मैदान था। एक ब्रेक के बाद मनोज तिवारी बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए, लेकिन उनके हेलमेट का कुशन ड्रेसिंग रूम में रह गया। वे पवेलियन में पहुंचते हुए एक खिलाड़ी को बोलकर गए थे कि वे क्रीज पर पहुंच रहे हैं, आप कुशन लेके आ जाना। मनोज तिवारी क्रीज पर पहुंचे, लेकिन बैटिंग के लिए कुशन आने तक रुके। ऐसे में गौतम गंभीर भड़क गए।

मनोज तिवारी के मुताबिक, गौतम गंभीर ने उनको मां-बहन की गालियां दीं। मनोज तिवारी ने आगे बताया कि वो गार्ड लेने (बल्लेबाजी के लिए तैयार) की तैयारी कर रहे थे, लेकिन इस दौरान गौतम गंभीर को लगा कि वो टाइम वेस्ट कर रहे हैं। उन्होंने बताया, "जैसे ही मैंने लेग गार्ड लिया। वे स्लिप पर थे। स्लिप से उन्होंने गाली देने शुरू की। ऐसी गाली जिसके बारे में बताया नहीं जा सकता। मां बहन की गाली और गाली मैंने कभी ली नहीं किसी से। फिर भी मैंने अपना टेंपर कंट्रोल करके बोला गौती भाई गाली क्यों दे रहे हो? गाली देते-देते उन्होंने कहा शाम को मिल…मैं तुमको मारता हूं। फिर मैंने कहा शाम को क्यों अभी मार लो। आ जाओ। हो जाए। फिर थोड़े ना हाथ उठा सकता है वो। फिर अंपायर ने आकर बीच-बचाव किया।"

ये भी पढ़ें: रविंद्र जडेजा ने रणजी मैच में खोला पंजा, लेकिन खामोश रहा ऋषभ पंत का बल्ला

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# गौतमगंभीर     # विराटकोहली     # श्रीलंका    

trending

View More