इस विदेशी खिलाड़ी को भी टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ में चाहते हैं गौतम गंभीर, क्या BCCI है राजी?

इस विदेशी खिलाड़ी को भी टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ में चाहते हैं गौतम गंभीर, क्या BCCI है राजी?

2 months ago | 20 Views

गौतम गंभीर टीम इंडिया के नए हेड कोच होंगे। इस बात का ऐलान हो चुका है, लेकिन उनके कोचिंग स्टाफ में कौन-कौन होगा? इसकी पुष्टि अभी होनी बाकी है। अगर उनके कोचिंग स्टाफ में कोई विदेशी नाम नजर आए तो आप चौंकिएगा नहीं, क्योंकि खुद गौतम गंभीर एक विदेशी शख्स को टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ का सदस्य बनाना चाहते हैं। जो टीम का हेड कोच होता है, वही तय करता है कि उसके सपोर्ट स्टाफ में कौन-कौन होगा। यही वजह है कि वे एक डच क्रिकेटर को सपोर्ट स्टाफ में चाहते हैं। हेड कोच गंभीर ने सपोर्ट स्टाफ के लिए रयान टेन डोशेट (Ryan ten Doeschate) को शामिल किए जाने की वकालत की है।  

बीसीसीआई पर निर्भर करता है कि क्या वे विदेशी क्रिकेटर को टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ में शामिल करेगी, क्योंकि बोर्ड चाहता है कि कोई भारतीय ही कोचिंग क्रू का हिस्सा बने। क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें तो गंभीर ने टीम के प्रबंधन में पूरी तरह से स्वतंत्र होने का अनुरोध किया है, वे 44 वर्षीय पूर्व डच अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी को अपने सहयोगियों में से एक के रूप में चाहते हैं। रयान टेन डोशेट ने हाल ही में कोलकाता नाइट राइडर्स में गंभीर के साथ काम किया है, उन्होंने टीम की चैंपियनशिप जीतने वाली 2024 में टीम के फील्डिंग कोच के रूप में काम किया था। वे कैरेबियन प्रीमियर लीग, मेजर लीग क्रिकेट और ILT20 में KKR की सहायक कंपनियों के साथ विभिन्न पदों पर भी विराजमान हैं।

भले ही गंभीर चाहते हैं कि टेन डोशेट टीम इंडिया के साथ जुड़ें, लेकिन सवाल ये है कि उनको कौन सी भूमिका मिलेगी, क्योंकि राहुल द्रविड़ के सपोर्ट स्टाफ में टी दिलीप फील्डिंग कोच थे और बोर्ड चाहता है कि दिलीप ही आगे फील्डिंग कोच की जिम्मेदारी संभाले रखें। ऐसे में टेन डोशेट को सहायक कोच के रूप में लाया जा सकता है, लेकिन इसमें एक जटिलता ये भी है कि अभिषेक नायर का नाम सहायक कोच के तौर पर सामने आ रहा है, जो गंभीर के साथ केकेआर में थे। हालांकि, बल्लेबाजी कोच की भूमिका किसी और को मिल सकती है।   

क्रिकबज के मुताबिक, बीसीसीआई और रयान टेन डोशेट के बीच बातचीत जारी है, लेकिन इससे कोलकाता नाइट राइडर्स को बड़ा झटका लगेगा। अगर गौतम गंभीर के बाद टेन डोशेट और अभिषेक नायर टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ से जुड़ते हैं तो केकेआर का पूरा सपोर्ट स्टाफ का सिस्टम हिल जाएगा। हालांकि, केकेआर फ्रेंचाइजी के मैनेजमेंट ने पहले ही इस बात की पुष्टि कर दी थी कि वे किसी शख्स की पर्सनल ग्रोथ रोकेंगे नहीं। 

ये भी पढ़ें: जेम्स एंडरसन ने अपने फेयरवेल मैच में रेड बॉल से दिखाए फुटबॉल वाले करतब, वीडियो हुआ वायरल

#     

trending

View More