गौतम गंभीर ने फिर कही एमएस धोनी से उलट बात, माही के फैन्स को लगेगी मिर्ची

गौतम गंभीर ने फिर कही एमएस धोनी से उलट बात, माही के फैन्स को लगेगी मिर्ची

5 months ago | 26 Views

Gautam Gambhir ने एक बार फिर धोनी से उलट बात कही है। गंभीर ने कहा है कि प्रॉसेस शब्द मेरे लिए कोई मायने नहीं रखता है। मेरे लिए सिर्फ रिजल्ट मायने रखता है। गौरतलब है कि महेंद्र सिंह धोनी हमेशा प्रॉसेस की बात करते हैं। धोनी कहते हैं जीत या हार बाय प्रोडक्ट है। अगर प्रॉसेस सही रहेगा तो रिजल्ट अपने अपने आप सही होगा। अब जिस तरह से से गंभीर ने धोनी की बात को काटा है, उससे माही फैन्स को तो अच्छा बिल्कुल भी नहीं लगेगा। गौतम गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स के यूट्यूब चैनल पर बात कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने केकेआर के फैन्स को लेकर भी अपनी बात रखी।

केवल और केवल रिजल्ट मायने रखता है
गौतम गंभीर ने कहा कि मैं खुलेआम कहता हूं कि मेरे लिए सिर्फ और सिर्फ रिजल्ट मायने रखता है। मैं प्रॉसेस और प्रॉसेस को सही रखो, रिजल्ट अपने आप सही आएगा, जैसी बातों में रत्ती भर भी यकीन नहीं करता हूं। गौतम ने कहा कि मेरे लिए रिजल्ट का ही मतलब है। इसकी वजह साफ है कि लोग केकेआर को जीतते हुए देखना चाहते हैं। बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी की सोच इसके बिल्कुल विपरीत है। धोनी हमेशा प्रॉसेस पर जोर देते हैं। धोनी ने कई इंटरव्यू में यह बात कही है कि अगर प्रॉसेस सही रखा जाए तो रिजल्ट अपने आप सही आएगा।

फैन बेस पर कही यह बात
इसके आगे गौतम ने केकेआर के फैन बेस को लेकर बात की है। उन्होंने कहा कि मैं ऐसा महसूस करता हूं और दिल से मानता हूं कि पूरे देश में केकेआर का सबसे लॉयल फैन बेस है। उन्होंने कहा कि आप केकेआर का इतिहास देखिए। पहले तीन साल में ही फ्रेंचाइजी के फैन्स में काफी ज्यादा इजाफा हो चुका था। फिर साल दर साल यह बढ़ता ही गया। इसके बाद हमारे चाहने वाले हमसे जुड़े और हमेशा के लिए हमारे होकर रह गए। हमारे फैन्स के अंदर केकेआर को लेकर काफी ज्यादा पैशन है। गौती ने आगे कहा कि हम 2012 और 2014 में आईपीएल में जीते थे और पूरा कोलकाता सड़क पर उतर आया था।

ये भी पढ़ें: ipl 2024: स्टीफन फ्लेमिंग ने बताया धोनी के टॉप ऑर्डर में बैटिंग ना करने का दिल तोड़ देने वाला कारण, बोले- समय आने पर...


trending

View More